scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमराजनीतिसिंधिया ने की पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात, कांग्रेस छोड़ने के कयास शुरू

सिंधिया ने की पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात, कांग्रेस छोड़ने के कयास शुरू

आज सुबह ही कांग्रेस से नाराज चल रहे सिंधिया को दक्षिणी दिल्ली के अपने आवास से निकलते हुए देखा गया था. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद वो ग्वालियर के लिए रवाना हो सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजनीति में चल रहे घमासान के बीच खबरें आ रही हैं कि कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी से मीटिंग चल रही है. पीएम मोदी के आवास पर हो रही इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह उनके साथ नज़र आए हैं.

इस मीटिंग के बाद संभावनाएं तेज़ हो गई हैं कि भाजपा उन्हें राज्यसभा भेजकर अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र में मंत्री पद दिलाने के भरोसे पर सिंधिया शाम तक भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हांलाकि कयास तो राज्यसभा सीट के भी लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि 48 घंटे के अंदर मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ सकती है.

इसी बीच कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं.

आज सुबह ही कांग्रेस से नाराज चल रहे सिंधिया को दक्षिणी दिल्ली के अपने आवास से निकलते हुए देखा गया था. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद वो ग्वालियर के लिए रवाना हो सकते हैं जहां उनके दिवंगत पिता माधवराव सिंधिया की जंयती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस मौके पर भाजपा नेता शिवराज चौहान ने ट्वीट कर माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि भी दी है.

कांग्रेस पार्टी भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कह रही है, ‘माधवराव सिंधिया की जयंती पर हम उन्हें सम्मानपूर्वक याद करते हैं.  वो 9 बार लोकसभा सदस्य रहे और उन्होंने रेलमंत्री के तौर पर भी काम किया.’

इस बीच 20 मंत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफे सौंपने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा आज सुबह दिल्ली से वापस भोपाल पहुंचे हैं. चौहान ने होली के मौके पर प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कमलनाथ सरकार के संकट पर तंज कसते हुए कहा, ‘यह कांग्रेस पार्टी का आतंरिक झगड़ा है.’ उन्होंने एक ट्वीट के जरिए ये भी कहा है कि उन्हें सरकार गिराने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

सोशल मीडिया पर इस राजनीतिक उधल-पुथल पर मीम्स बनाए जा रहे हैं. राहुल गांधी की एक पुरानी तस्वीर जिसमें वो सिंधिया और कमलनाथ के साथ नजर आ रहे हैं, वायरल हो रही है. राजनीतिक विशेषज्ञ तरह-तरह की टिप्पिणां कर रहे हैं और नेता कई तरह के कयास लगा रहे हैं. इन कयासों पर विराम पीएम मोदी और सिंधिया की मीटिंग के खत्म होने पर ही लगेगा.

share & View comments