scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमराजनीतिजेपी नड्डा का बंगाल दौरा आज से शुरू, ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा की नज़र

जेपी नड्डा का बंगाल दौरा आज से शुरू, ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा की नज़र

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान नड्डा कोलकाता के हैस्टिंग्स में पार्टी के चुनाव कार्यालय और नौ जिलों में पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार से दो दिवसीय बंगाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं.

इससे पहले नड्डा का बंगाल दौरा 8 तारीख से होना था लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था.

भाजपा के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि नड्डा पश्चिम बंगाल में पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए नड्डा 120 दिनों का देशव्यापी दौरा कर रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने चार दिसंबर को उत्तराखंड से की थी. वहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी.

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान नड्डा कोलकाता के हैस्टिंग्स में पार्टी के चुनाव कार्यालय और नौ जिलों में पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे.

‘आर नोय ओन्याय’ (और नहीं अत्याचार) अभियान के तहत नड्डा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से भी मुलाकात करेंगे. भाजपा अध्यक्ष झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं पर उनसे चर्चा करेंगे.

भाजपा नेताओं ने दिप्रिंट को बताया कि नड्डा ने ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र (भवानीपुर) को इसलिए चुना है ताकि ये संदेश दिया जा सके कि पार्टी सीधे मुख्यमंत्री के लिए खतरा है. भाजपा लगातार बंगाल में अपनी स्थिति मजबूत बना रही है.

भाजपा सांसद और बंगाल में पार्टी की महासचिव लॉकेट चटर्जी ने दिप्रिंट को बताया, ‘भाजपा अध्यक्ष भवानीपुर के झुग्गी का दौरा करेंगे और ये समझने की कोशिश करेंगे की मुख्यमंत्री ने अपने क्षेत्र के लिए क्या किया है.’

भाजपा बंगाल में अपने सभी 18 सांसदों को घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए आगामी दिनों में लगा सकती है. पार्टी सूत्रों के अनुसार उन्हें कहा गया है कि लोगों को ये बताए कि ममता बनर्जी ने मोदी सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं किया.

(भाषा और शंकर अर्निमेष के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: भारत में किसानों के प्रदर्शन को दबाने के कथित प्रयासों को लेकर तीन अमेरिकी सांसदों ने जताई चिंता


 

share & View comments