scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीति'मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा', चिराग पासवान बोले- अपनी ‘चिंताओं’ पर पॉजिटिव बातचीत के बाद NDA में हुआ शामिल

‘मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा’, चिराग पासवान बोले- अपनी ‘चिंताओं’ पर पॉजिटिव बातचीत के बाद NDA में हुआ शामिल

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, एनडीए में सब कुछ ठीक है. हमारा लक्ष्य 2024 का लोकसभा और 2025 का बिहार चुनाव है...मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा.

Text Size:

नई दिल्ली:  लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी अपनी ‘चिंताओं’ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सकारात्मक चर्चा के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हुई है. उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों में राजग बिहार में सभी 40 सीटें जीतेगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के अन्य नेताओं के साथ अपनी बातचीत का ब्योरा साझा करने से इनकार करते हुए पासवान ने कहा कि उन्होंने उनकी चिंताओं का सकारात्मक समाधान किया है.

उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी हाजीपुर से चुनाव लड़ेगी. वर्तमान में उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस इस संसदीय सीट का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं.

आज एनडीए की बैठक से पहले, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “एनडीए में सब कुछ ठीक है. लंबे समय से बातचीत चल रही थी. हमारी कुछ चिंताएं थीं और इस पर बहुत सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक ढंग से चर्चा हुई.” एक समझौता हुआ. हमारा लक्ष्य 2024 का लोकसभा और 2025 का बिहार चुनाव है…मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा…”

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, ”मैं कह सकता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान कहते हैं, “बिहार की जनता ‘महागठबंधन’ को स्वीकार नहीं कर रही है. 2024 में एनडीए बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी और 2025 में बिहार में एनडीए सरकार बनेगी.”

पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा नीत राजग के हिस्से के रूप में लड़ेगी.

चिराग के पिता और दिवंगत दलित नेता रामविलास पासवान के नेतृत्व में अविभाजित लोजपा ने 2019 में छह लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था और भाजपा के साथ सीट के बंटवारे के तहत उसे राज्यसभा की एक सीट भी मिली थी.

युवा नेता चिराग चाहते हैं कि उनकी पार्टी में विभाजन के बावजूद भाजपा, उसी व्यवस्था पर कायम रहे. लोजपा में विभाजन के बाद बने दूसरे गुट राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हैं, जो केंद्र के सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं.


यह भी पढ़ें: पासवान के लिए युद्ध का मैदान बनी हाजीपुर लोकसभा सीट, राम विलास की विरासत पर चाचा भतीजे में खिंची तलवारें


 

share & View comments