scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमराजनीतिजितिन प्रसाद के समर्थन में आए सिब्बल, कहा-कांग्रेस को अपनों पर नहीं, BJP पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने की जरूरत

जितिन प्रसाद के समर्थन में आए सिब्बल, कहा-कांग्रेस को अपनों पर नहीं, BJP पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने की जरूरत

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में कांग्रेस इकाई ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें कथित तौर पर प्रियंका गांधी वाड्रा के इशारे पर जितिन प्रसाद पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी की जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जितिन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग से जुड़ी खबर के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी को अपने लोगों पर नहीं, बल्कि भाजपा को ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से निशाना बनाने की जरूरत है.

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद को ‘आधिकारिक तौर पर निशाना बनाया जाना’ दुर्भाग्यपूर्ण है.

सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश में जितिन प्रसाद को आधिकारिक रूप से निशाना बनाया जा रहा है. कांग्रेस को अपने लोगों पर नहीं, बल्कि भाजपा को सर्जिकल स्ट्राइक से निशाना बनाने की जरूरत है.’

कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी के उन 23 नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के खिलाफ नारेबाजी हुई और पार्टी में कार्रवाई की मांग की गई है.

उनके इस ट्वीट पर सहमति जताते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी, ‘भविष्य ज्ञानी’ लिखते हुए ट्वीट किया है.

जितिन प्रसाद के खिलाफ लामबंद यूपी कांग्रेस

जितिन के खिलाफ मामला तब बढ़ गया जब बुधवार को लखीमपुर खीरी में जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक में जितिन प्रसाद सहित कई नेताओं के खिलाफ नारे बाजी की गई.

ये नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व के खिलाफ 23 लोगों द्वारा लिखे गए खत में जितिन के शामिल होने से नाराज थे और उनके खिलाफ पार्टी की तरफ से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. और इसी बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया गया.

इसी बीच, जिला अध्यक्ष का वीडियो वायरल हुआ है इस ऑडियो को लखीमपुर जिला अध्यक्ष का बताया जा रहा है. जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘उन्हें मंत्री जी यानी जितिन प्रसाद से कोई परेशानी नहीं है.’

जिला अध्यक्ष ये भी कह रहे हैं कि धीरज गुर्जर ने प्रस्ताव भेजा, तो हमने मना कर दिया कि ‘हम साइन नहीं कर पाएंगे.’ कुछ लाइन हटाई जाएं. लेकिन ऊपर से तलवार लटकी थी हम भी क्या करते. ‘

इस ऑडियो क्लिप में जिसे जिला अध्यक्ष का बताया जा रहा है में वह यह भी कह रहे हैं कि धीरज गुर्जर और प्रियंका गांधी जो करवा दें सब ठीक है. लखीमपुर जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रहलाद पटेल यह भी कह रहे हैं कि अगर इसी तरह की गंदगी रही तो कांग्रेस कैसे और कहां खड़ी हो पाएगी.

लेकिन जब प्रिंट ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने वायरल ऑडियो के बारे में इनकार कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.

प्रहलाद ने दिप्रिंट से यह भी कहा, ‘राजनीति में कब कौन दोस्त हो जाए और कौन दुश्मन पता ही नहीं चलता है.’ उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं पता इस ऑडियो को कितने लीक किया.’

खबरों के मुताबिक, लखीमपुर खीरी कांग्रेस कमेटी ने पांच प्रस्ताव पारित किए हैं जिनमें से एक में मांग की गई है कि जितिन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

गौरतलब है कि सिब्बल, तिवारी और प्रसाद उन 23 नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने कांग्रेस के संगठन में व्यापक बदलाव, सामूहिक नेतृत्व और पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर हाल ही में सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. इसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ.

(प्रशांत श्रीवास्तव के इनपुट्स के साथ)

share & View comments