scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिशाह ने एनआरसी के लिये 2024 तक समयसीमा तय की, राहुल से पूछा-' घुसपैठिए आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या'

शाह ने एनआरसी के लिये 2024 तक समयसीमा तय की, राहुल से पूछा-‘ घुसपैठिए आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या’

गृहमंत्री शाह ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 2024 से पहले देश के एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा सरकार करने वाली है.

Text Size:

चक्रधरपुर/ जमशेदपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को एनआरसी मामले पर एक बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरा. गृहमंत्री ने कहा ये राहुल बाबा कहते हैं कि एनआरसी क्यूं ला रहे हो? घुसपैठियों को क्यों निकाल रहे हो? कहां जाएंगे, क्या खाएंगे? क्यूं भाई आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या? शाह ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 2024 से पहले देश के एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा सरकार करने वाली है.

एनआरसी के लिये 2024 की समयसीमा तय

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने देश भर में एनआरसी लागू करने के लिये 2024 की समयसीमा तय करते हुए कहा कि अगले आम चुनावों तक ‘हर’ घुसपैठिये की पहचान कर उसे देश से निष्कासित किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल में कुछ भाजपा नेताओं द्वारा यह आशंका जताए जाने के बावजूद कि हाल के उपचुनावों में यह मुद्दा पार्टी को भारी पड़ा, केंद्रीय गृह मंत्री ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों की आपत्तियों के बावजूद इस राष्ट्रव्यापी कवायद को अंजाम दिया जाएगा.

शाह ने चक्रधरपुर और बहरागोड़ा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि 2024 के चुनावों से पहले देशभर में एनआरसी कराई जाएगी और हर घुसपैठिये की पहचान कर उसे निष्कासित किया जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘राहुल बाबा (कांग्रेस नेता राहुल गांधी) कहते हैं कि उन्हें मत निकालिये. वो कहां जाएंगे, वो क्या खाएंगे? क्यूं भाई आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या? लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि 2024 में देश में चुनावों से पहले सभी अवैध प्रवासियों को बाहर निकाल दिया जाएगा.’

अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला- पूछा क्या ये घुसपैठिए आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या?

शाह ने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद को उखाड़ना तथा अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भी झारखंड चुनावों में उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने कि विकास जैसे स्थानीय मुद्दे.

एक बार फिर राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का मुद्दा उठाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय में इस मामले में सुनवाई को बाधित करने की कोशिश की.

अमित शाह ने कहा सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल उनकी पार्टी के पक्ष में करने की अपील करते हुए कहा कि उनका मत तय करेगा कि राज्य विकास के पथ पर बढ़ेगा या नक्सलवाद की राह पर.

उन्होंने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के लिये राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दे समान महत्व के हैं क्योंकि राज्य के लोग चाहते हैं कि नक्सलवाद की तरह ही आतंकवाद का भी खात्मा हो.

उन्होंने दावा किया, ‘सीमा पर सुरक्षा में तैनात अधिकांश जवान झारखंड से हैं. इस राज्य के लोग चाहते हैं कि आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म किया जाए. मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने हवाई हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये आतंकवादियों को उपयुक्त जवाब दिया है.’

राहुल गांधी भी आज झारखंड में हैं.

शाह ने कहा, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज झारखंड में हैं. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वह पिछले 55 सालों में अपनी पार्टी के विकास कार्यक्रमों का हिसाब दें, हम यहां अपने पांच साल के हिसाब के साथ हैं.’

विपक्षी धड़े पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि आदिवासियों के अधिकारों का दोहन करने वाले, करोड़ों रुपये की घूसखोरी में शामिल और चुनावी टिकटों की खरीद-बिक्री करने वाले दल कभी झारखंड के विकास के लिये काम नहीं कर सकते.

उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की कांग्रेस के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन करने के लिये भी आलोचना की.

शाह ने कहा, ‘जब भाजपा और गुरु जी (झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन) अलग झारखंड के लिये प्रदर्शन कर रहे थे तब कांग्रेस ने इस मांग का विरोध किया था और राज्य के युवकों पर गोलियां चलवाई थीं. मैं हेमंत जी से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस से हाथ मिलाने के लिये उन्हें किस बात ने प्रेरित किया.’

रघुबर दास के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वह भाजपा थी जो राज्य में जबरन धर्मांतरण कराने वालों को दंडित करने के लिये धर्मांतरण विरोधी अधिनियम लेकर आई.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आपका मत झारखंड का भविष्य तय करेगा, राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा या नक्सलवाद के.

प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों के लिये पांच चरणों में चुनाव हो रहे हैं. चक्रधरपुर में दूसरे चरण में सात दिसंबर को मत डाले जाएंगे.

भाजपा ने अपनी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments