नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साक्षात्कार को ‘पहले से तैयार’ और एक ‘लचीली पत्रकार’ द्वारा लिया गया साक्षात्कार बताया था. इसके एक दिन बाद गुरुवार को अरुण जेटली ने इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी को ‘इमर्जेंसीवाली तानाशाह’ का पोता करार दिया. जेटली ने राहुल गांधी और उनकी दादी इंदिरा गांधी का संदर्भ देते हुए ट्वीट किया, ‘इमर्जेंसी लगाने वाली तानाशाह के पोते ने एक स्वतंत्र पत्रकार पर निशाना साधकर और धमकाकर अपना असली डीएनए दिखाया है.’
जेटली ने एक अन्य में ट्वीट में कहा, ‘छद्म उदारवादी क्यों शांत हैं? एडिटर्स गिल्ड की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं.’
राहुल गांधी ने बुधवार को मोदी द्वारा एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार को ‘पहले से तैयार’ बताया था और कहा था कि यह एक लचीली पत्रकार ने लिया है.
मोदी का साक्षात्कार लेने वाली एजेंसी की संपादक स्मिता प्रकाश ने राहुल को जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘डियर राहुल गांधी, आपने प्रेसवार्ता में मुझ पर निशाना साधा. मैं सवाल पूछ रही थी, न कि जवाब दे रही थी. आप मोदी पर हमला करना चाहते हैं, तो आगे बढ़ें, लेकिन मेरा उपहास उड़ाना बेमतलब है. देश के सबसे पुराने राजनीतिक पार्टी के मुखिया से ऐसी उम्मीद नहीं थी.’
मोदी संसद से भाग गए : राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ‘लगता है कि वह संसद में राफेल सौदे पर जवाब देने से बचने के लिए छात्रों को लेक्चर देने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) भाग गए.’ राहुल ने छात्रों से मोदी से वही सवाल पूछने के लिए कहा, जो उन्होंने बुधवार को उनसे (मोदी से) पूछे थे.
राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘ऐसा लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री संसद से भाग गए और वह अपनी खुद की खुली किताब राफेल परीक्षा से भाग गए हैं और इसके बदले वे पंजाब में लवली यूनिवर्सटी में छात्रों को लेक्चर देंगे. मैं वहां के छात्रों को आदरपूर्वक यह पूछने का आग्रह करता हूं कि बुधवार को मेरे द्वारा पूछे गए चार सवाल वे उनसे पूछें.’
कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय आया है, जब मोदी एक दिनी दौरे पर गुरुवार को पंजाब गए हैं, जहां वे भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 106वें सत्र का उद्घाटन किया और सत्र को संबोधित किया. इसके बाद मोदी ने दिन में गुरदासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया.