scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिबिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत, नीतीश कुमार बोले- अपूरणीय क्षति

बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत, नीतीश कुमार बोले- अपूरणीय क्षति

बिहार के पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेवालाल चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है. वह पिछले दो दिनों से पटना के एक अस्पताल में भर्ती थे. मेवालाल चौधरी तारापुर विधान सभा सीट से जेडीयू के विधायक थे. तीन दिन पहले वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेवालाल चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम का कहा है कि ‘उनका निधन दुखद है और शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.’

2020  में तारापुर सीट से जीतने वाले मेवालाल चौधरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट में जगह दी थी. नीतीश ने उन्हें अपने मंत्रालय में शिक्षा मंत्री बनाया था. लेकिन विपक्ष ने दागी नेता को शिक्षा मंत्री बनाए जाने का मुद्दा उठाया था विपक्ष के हंगामे को देखते हुए चौधरी को शिक्षा मंत्री बनने के चंद घंटों के बाद इस्तीफा देना पड़ा था.

देश में चल रही कोविड की दूसरी लहर में बिहार में लगातार कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कुल 2,74,994 नए संक्रमित मिले, जबकि 1620 लोगों की मौत हो गई. वहीं बिहार में रिकॉर्ड 8690 संक्रमित मिले हैं, इनमें सबसे अधिक पटना के 2290 मामले हैं.

share & View comments