scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमराजनीतिबाढ़ और कोरोना से ध्यान भटकाने के लिए सुशांत सिंह मामले में राजनीति कर रही है जदयू-भाजपा: कांग्रेस

बाढ़ और कोरोना से ध्यान भटकाने के लिए सुशांत सिंह मामले में राजनीति कर रही है जदयू-भाजपा: कांग्रेस

सुरजेवाला ने दावा किया, ‘अब ध्यान भटकाने के लिए इनके पास सिर्फ सुशांत राजपूत और रिया चक्रवर्ती से जुड़ा एजेंडा है. इस मामले का सिर्फ राजनीतिकरण किया जा रहा है.’

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा बाढ़ एवं कोरोनावायरस संक्रमण से परेशान राज्य की जनता का ध्यान भटकाने के लिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में राजनीति कर रहे हैं तथा इनके पास सिर्फ सुशांत और रिया चक्रवर्ती का एजेंडा है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने भाजपा के इशारे पर मुंबई को पीओके बताने वाला ‘अशोभनीय’ बयान दिया है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘बिहार की जनता आज बाढ़ और कोरोना से पीड़ित है. रोजगार और रोटी के लिए लोग धक्के खा रहे हैं. नीतीश कुमार और भाजपा के पास इसका कोई जवाब नहीं है. ये सरकार शासन की जिम्मेदारी और जवाबदेही से पीठ दिखाकर भाग गई है.’

सुरजेवाला ने दावा किया, ‘अब ध्यान भटकाने के लिए इनके पास सिर्फ सुशांत राजपूत और रिया चक्रवर्ती से जुड़ा एजेंडा है. इस मामले का सिर्फ राजनीतिकरण किया जा रहा है.’

कंगना और शिवसेना नेताओं के बीच की जुबानी जंग पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की आप कितनी भी आलोचना करें, लेकिन वो आपके आलोचना करने के अधिकार की रक्षा करेगी. यही महाराष्ट्र की हमारी गठबंधन सरकार का भी सिद्धांत है. अभिनेत्री भाजपा और मोदी जी के एजेंडे को लेकर चल रही हैं. इसके बावजूद उनके लिए उचित सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सुरजेवाला ने कहा, ‘देश की वित्तीय राजधानी मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) कहना अनुचित, असत्य और अशोभनीय है. कोई भी तार्किक व्यक्ति इसे स्वीकार नहीं कर सकता. इस तरह के बयानों को हम खारिज करते हैं.’


यह भी पढ़ें: ऑनलाइन भुगतान में दिक्कतों के चलते दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को हुई परेशानी


 

share & View comments