scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमराजनीतिजम्मू-कश्मीर में कल से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, धारा 144 हटी

जम्मू-कश्मीर में कल से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, धारा 144 हटी

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कुछ इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि राज्य के हालत सामान्य हो रहे हैं. राज्य में ईद शांति से मनााई जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर में अब हालात शांति के ओर बढ़ रहे हैं. जम्मू से धारा 144 हटा ​दी गई है. सभी स्कूल और कॉलेज 10 अगस्त से खुलेंगे. वहीं कश्मीर में अभी हालत चिंताजनक है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कुछ इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि राज्य के हालत सामान्य हो रहे हैं. राज्य में ईद शांति से मनााई जाएगी.

जिलाधिकारी सुषमा चौहान की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है कि स्कूल व कॉलेज 10 अगस्त से खुल सकते हैं.

 

उन्होंने कहा है, ‘सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जम्मू जिले के नगर निगम की सीमा के अंदर पांच अगस्त को जारी किया गया आदेश वापस लिया जाता है.’

गौरतलब है कि 5 अगस्त को, सरकार ने जम्मू और श्रीनगर जिलों में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत प्रतिबंध लगा दिए थे.

जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा छीन लिया गया था और दो केंद्र शासित प्रदेशों में पुनर्गठित किया गया था. लद्दाख को (बिना विधायिका के) और जम्मू-कश्मीर (विधायिका के साथ ) केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया था.

share & View comments