scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिजगदीश ठाकोर ने संभाली गुजरात कांग्रेस की कमान

जगदीश ठाकोर ने संभाली गुजरात कांग्रेस की कमान

पार्टी के संगठन महाचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ठाकोर को गुजरात प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को अपनी गुजरात इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया.

पार्टी के संगठन महाचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ठाकोर को गुजरात प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

ठाकोर ने अमित चावड़ा का स्थान लिया है जिन्होंने कुछ महीने पहले स्थानीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

जगदीश ठाकोर को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद हार्दिक पटेल ने उन्हें बधाई दी और ट्वीट कर कहा, ‘गुजरात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूप में नियुक्ति मिलने पर आदरणीय श्री जगदीश भाई ठाकोर को बधाई एवं शुभकामनाएँ’.


यह भी पढ़े: PM मोदी बताएं कि अजय मिश्रा की बर्खास्तगी कब होगी और MSP पर कानून कब आएगा: राहुल गांधी


share & View comments