नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को ‘संघ परिवार’ कहना सही नहीं है क्योंकि परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है, करुणा और स्नेह की भावना होती है जो इस संगठन में नहीं हैं.’
उन्होंने कहा कि वह अब आरएसएस को कभी संघ परिवार नहीं कहेंगे.
मेरा मानना है कि RSS व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएँ होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो RSS में नहीं है।
अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूँगा!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2021
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘मेरा मानना है कि आरएसएस व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो आरएसएस में नहीं है. अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा!’
इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को भी उत्तर प्रदेश में चार ननों के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले पर संघ परिवार पर हमला बोला था.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘केरल के ननों पर यूपी में हमला संघ परिवार द्वारा एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने और अल्पसंख्यकों को रौंदने के लिए चलाए गए दुष्प्रचार का नतीजा है.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘हमारे लिए एक राष्ट्र के रूप में आत्मनिरीक्षण करने और ऐसी विभाजनकारी ताकतों को हराने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने का समय आ गया है.’
यही नहीं राहुल ने बिहार विधानसभा में हुए हंगामें के बाद भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरएसएस और भाजपा मय बताया था और मंगलवार के घटनाक्रम के लिए नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही थी.
कांग्रेस ने पुलिस को कथित तौर पर बिना वारंट के गिरफ्तारी की विशेष शक्ति देने के प्रावधान वाले एक विधेयक को लेकर बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “आरएसएस-भाजपा मय” हो गए हैं.
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह आरएसएस-भाजपा मय हो चुके हैं.’
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, ‘लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है.विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा- हम नहीं डरते!’
य़ह भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप- रैली में व्यस्त PM लोकसभा में नहीं आ रहे, कुछ ही देर में सदन में पहुंचे मोदी