scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमराजनीतिइजरायल के PM नाफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा स्थगित, राजनाथ ने की वहां के रक्षा मंत्री से बात

इजरायल के PM नाफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा स्थगित, राजनाथ ने की वहां के रक्षा मंत्री से बात

सोमवार को खबर आई थी कि नाफ्ताली बेनेट कोरोना संक्रामित हो गए हैं. पिछले साल प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद बेनेट ने पहली भारत यात्रा की घोषणा की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में इजरायली दूतावास के प्रवक्ता मोहम्मद हेब ने मंगलवार को कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री नाफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा स्थगित कर दी गई है और इसे पुनर्निर्धारित किया जाएगा.

उधर, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इज़राइली बेंजामिन गैंट्ज़ से मंगलवार को फोन पर बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की उम्मीद जताई है.

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि इज़राइल के रक्षा मंत्री श्री बेंजामिन गैंट्ज़ के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई है. इसराइल में आतंकवादी हमलों के कारण निर्दोष लोगों की जान जाने पर अपनी संवेदना साझा की है. आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है जिसका आज की सभ्य दुनिया में कोई स्थान नहीं है.

उन्होंने आगे लिखा कि ‘भारत-इजरायल के पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने पर दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं. रक्षा सहयोग हमारी सामरिक साझेदारी का संस्थापक स्तंभ है. सैन्य और उद्योग सहयोग ऊपर की ओर बढ़ रहा है.’

दरअसल, सोमवार को खबर आई थी कि नाफ्ताली बेनेट कोरोना संक्रामित हो गए हैं. पिछले साल प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद बेनेट ने पहली भारत यात्रा की घोषणा की थी.

विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि भारत और इज़राइल के बीच राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के न्यौते पर बेनेट की भारत यात्रा अप्रैल 3 -5 नियोजित की गई थी.

पीएम मोदी और इजराइल के पीएम बेनेट की आखिरी मुलाकात पिछले साल नवंबर ग्लासगो यूएन क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस (कोप-26) के दौरान हुई थी. पिछले साल 16 अगस्त को दोनों ने फोन पर भी बातचीत की.


यह भी पढ़ें: केंद्रीय विश्वविद्यालयों के बाद, UGC राज्य विवि और डीम्ड इंस्टीट्यूट को भी CUET के तहत लाना चाहता है


share & View comments