scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीतिइंदिरा गांधी की 35वीं पुण्यतिथि पर राहुल ने कहा, आपके फौलादी इरादे मेरा मार्गदर्शन करते रहेंगे

इंदिरा गांधी की 35वीं पुण्यतिथि पर राहुल ने कहा, आपके फौलादी इरादे मेरा मार्गदर्शन करते रहेंगे

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहबाद में हुआ था. वह तीन बार देश की प्रधानमंत्री रहीं. 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

Text Size:

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 35वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इन नेताओं ने दिल्ली स्थित उनकी समाधि शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी दादी को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘आज मेरी दादी इंदिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है. आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करते रहेंगे. आपको मेरा शत् शत् नमन.’

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में दो फोटो भी साझा की है जिसमें वो इंदिरा गांधी के पार्थिव शरीर के पास खड़े हैं. एक फोटो में राजीव गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी भी नजर आ रहे हैं.

उन्होंने लिखा, ‘बैंकों का राष्ट्रीयकरण और गरीबी उन्मूलन जैंसे कदम उठाए गए. इंदिरा मां के नेतृत्व और मातृत्व का प्रतिसाद मुझे सदा मिला. आज उनके अवसान दिवस पर द्रवित भी हूं और अखंड भारत के लिए उनके बलिदान पर गर्वित भी. वे सिर्फ़ स्मृतियों में नहीं,आदर्शों में भी मेरे साथ हैं.’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंदिरा गांधी को उनकी 35वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और 1971 के युद्ध के दौरान उनके नेतृत्व को याद किया.

बनर्जी ने राष्ट्र के लिए इंदिरा गांधी के योगदान और पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध के दौरान उनके नेतृत्व को याद किया.

बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. हम राष्ट्र के प्रति उनके महान योगदान और 1971 के युद्ध के दौरान उनके नेतृत्व को याद करते हैं.’

इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 को हत्या कर दी गई थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बृहस्पतिवार को उनकी 35वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1984 में आज ही के दिन उनके अंगरक्षकों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
मोदी ने ट्वीट किया ‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.’

प्रधानमंत्री ने 27 सितंबर को अपने रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर इंदिरा गांधी को याद किया और लिखा, ‘स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली देश बना. उनके नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ. उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा विदेश नीति को नई दिशा मिली. भारत परमाणु शक्ति बना. हरित क्रांति के कारण भारत खाद्य सुरक्षा में आत्म निर्भर बना.’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनुपट के साथ)

share & View comments