नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सांसदों से कहा कि वे उन्हें लोगों की “वास्तविक समस्याएं” बताएं. उन्होंने कहा कि किसी भी कानून या नियम के कारण लोगों को “परेशानी” या “परेशानियों का सामना” नहीं करना चाहिए क्योंकि सभी कदम लोगों की सुविधा के लिए होते हैं. यह जानकारी दिप्रिंट को मिली है.
प्रधानमंत्री एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश अब “पूर्ण रूप से रिफॉर्म एक्सप्रेस चरण” में है, जहां सुधार तेजी से और स्पष्ट नीयत के साथ हो रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि “जीवन की सुगमता” और व्यवसाय करने की सुगमता सरकार की शीर्ष प्राथमिकताएं हैं.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजीजू ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को अपने राज्यों और क्षेत्रों के लिए काम करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा, “उन्होंने हर क्षेत्र में सुधार लागू करने की बात कही ताकि आम लोगों का जीवन आसान हो सके. प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून किसी के लिए बोझ नहीं होना चाहिए, बल्कि लोगों की सुविधा के लिए होना चाहिए. नियम और विनियम प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए होने चाहिए, लोगों को परेशान करने के लिए नहीं.”
बैठक में दिल्ली में मौजूद सभी एनडीए सांसद शामिल हुए. मोदी ने कहा कि केंद्र के सुधार पूरी तरह “नागरिक केंद्रित” हैं और सुधार समाज के हर पहलू में होने चाहिए, सिर्फ अर्थव्यवस्था या राजस्व पर केंद्रित नहीं होने चाहिए.
एक सांसद ने कहा, “प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि सांसद उन्हें भी लोगों की ‘वास्तविक’ समस्याएं बताएं ताकि उन्हें आसानी से सुलझाया जा सके. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ हर घर तक पहुंचनी चाहिए और रोजमर्रा की परेशानियों को दूर करने का लक्ष्य रखना चाहिए. लोगों की रोज की बाधाएं हटाकर हम उन्हें पूरी क्षमता से आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं.”
लंबे फॉर्म और अनावश्यक कागजी कार्रवाई खत्म करने की जरूरत पर भी जोर दिया गया. एक सांसद ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें 30–40 पन्नों वाले फॉर्म और अनावश्यक कागजी काम को खत्म करना होगा. उनका विचार है कि नागरिकों को सेवाएं उनके दरवाजे पर मिले और बार-बार एक ही डेटा जमा न करना पड़े. इससे लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा.”
उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने नागरिकों पर भरोसा किया और सेल्फ-सर्टिफिकेशन की अनुमति दी, और यह “भरोसा पिछले 10 साल से सफलतापूर्वक काम कर रहा है, बिना दुरुपयोग के.”
बैठक के दौरान एनडीए नेताओं ने बिहार चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी और उनका सम्मान किया. रिजीजू ने कहा, “संसदीय दल की बैठक में, पूरे एनडीए नेतृत्व की ओर से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विजय माला पहनाकर बिहार चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी गई.”
मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी एनडीए सहयोगियों से “अधिक गति” और “एकता” के साथ काम करके देश को आगे ले जाने को कहा.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: मूर्ति पूजा को विज्ञान विरोधी मानने वाले बंकिम ने कैसा लिखा यह गीत—वंदे मातरम के कई रूप
