कौशांबीः यूपी में पहले पहले की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने बुधवार को कहा कि इतिहास गवाह है कि राज्य परिवारवादी राजनीतिक पार्टियों के हाथों में सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘उनके शासन काल में यूपी में लगातार आंतकवादी घटनाएं हुईं. लेकिन बजाय उन्हें दंडित करने के सपा ने उन्हें छोड़ दिया. परिवारवादी राजनीति ने कौशांबी का विकास नहीं होने दिया.’
उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकार के कार्यकाल में क्रिमिनल और माफिया मुक्त घूमते थे और दूसरों की जमीनों पर कब्जा करते थे. हमारी माताएं और बहनें घरों से बाहर निकलते हुए असुरक्षित महसूस करती थीं. लेकिन पिछली सरकार ने बजाय लोगों की सहायता करने के लोगों का शोषण किया और शानदार महल बनाए. जबकि हमने गरीबों के लिए घर बनाए.’
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, ‘खनन, एंबुलेंस, खाद्यान्न और रिवर फ्रंट सहित तमाम स्कैम सामने आए. स्कैम ही उनके शासनकाल का राज़ था. खनन घोटाला, एंबुलेंस घोटाला, रिवर फ्रंट घोटाला. लेकिन आज एक एक पाई गरीबों के उत्थान के लिए खर्च किया जा रहा है. सरकार ने आतंकवादियों को बचाने का काम किया है. आज, टैलेंट का सम्मान किया जा रहा है और हर जिले में उद्योगों को सेट-अप किया जा रहा है.’
विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 जब अपने चरम पर था तब मौसमी नेता गायब थे, लेकिन चुनाव के समय वापस आ गए और चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद गायब हो जाएंगे.’
यह भी पढ़ेंः डबल इंजन की सरकार आने पर 60 साल से ऊपर की महिलाएं बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्राः योगी आदित्यनाथ