scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमचुनाव4 राज्यों के चुनाव नतीजों में BJP को MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुमत, तेलंगाना में कांग्रेस की जीत

4 राज्यों के चुनाव नतीजों में BJP को MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुमत, तेलंगाना में कांग्रेस की जीत

4 विधानसभा चुनावों के आए नतीजों में भाजपा ने 3 में जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस को एक ही राज्य में जीत मिली है, मिजोरम चुनावों की मतगणना कल होगी.

Text Size:

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों के आए चुनाव नतीजों में लगभग 3 राज्यों में जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में जीत से संतोष करना पड़ा है. पार्टी ने हिंदी हार्टलैंड की तीन प्रमुख राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से सत्ता गंवा दी है, जिसका 2024 लोकसभा चुनाव पर गहरा असर पड़ने की संभावना है.

भाजपा मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में 116 सीटों का बहुमत पार करते हुए कुल 165 सीटों पर जीत हासिल कर भारी बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी 64 सीटों पर जीती है, जबकि 1 सीट अन्य ने हासिल की है.

चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार, 9 बजे तक मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से भाजपा 137 सीटों पर पूरी तरह जीत चुकी है और 28 पर आगे है. वहीं, कांग्रेस 44 सीट जीत चुकी है और 20 पर आगे है. भारत आदिवासी पार्टी अपनी एक सीट जीत चुकी है.

राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुल 199 सीटों में पार्टी को 69 सीटें ही मिली है जबकि भाजपा ने 115 सीट हासिल कर ली है जो कि बहुमत का आंकड़े 100 से 15 सीट ज्यादा है. अन्य ने 13 सीटें हासिल की हैं.

इसके अलावा तीन सीट भारत आदिवासी पार्टी, दो सीट बहुजन समाज पार्टी, एक सीट राष्ट्रीय लोक दल, एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और आठ सीटें निर्दलीयों ने जीती हैं. 1 सीट पर अन्य पार्टी आगे है.

छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस पार्टी सबसे मजबूत स्थिति में थी और जीत के मौका सबसे ज्यादा था वहां पार्टी ने निराश किया है. अभी तक पार्टी ने कुल 90 सीटों में 35 सीट ही हासिल कर सकी है. जबकि भाजपा बहुमत के आंकड़े 46 को पार कर 54 सीट हासिल कर लिया है. 1 सीट अन्य के खाते में गई है.

रात 9 बजे तक बीजेपी 40 सीट जीत चुकी है लेकिन 14 पर आगे है और कांग्रेस 29 सीट जीत चुकी है और 06 पर आगे है. एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने जीती है.

वहीं तेलंगाना में, जहां राज्य के वजूद में आने के बाद पहली बार कोई गैर बीआरएस सरकार की वापसी हो रही है. कांग्रेस ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक कुल 119 सीटों में से कुल 64 सीटें हासिल कर ली है जबकि बहुमत का आंकड़ा 60 है. वहीं बीआरएस ने 39 जबकि भाजपा ने 8 सीटें व एमआईएम ने 7 सीटें जीती हैं.

अशोक गहलोत ने दिया इस्तीफा

सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं तथा विचारधारा की लड़ाई जारी रखेंगे.


यह भी पढ़ें : MP में सांसदों को मैदान में उतारना BJP के लिए फायदेमंद रहा: 7 में से 5 जीते या जीत की ओर आगे बढ़ रहे


 

share & View comments