scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिबीरभूम आगजनी मामले में ममता ने राज्यपाल की खिंचाई की, कहा- बंगाल के खिलाफ बयान दे रहे 'लाडसाहब'

बीरभूम आगजनी मामले में ममता ने राज्यपाल की खिंचाई की, कहा- बंगाल के खिलाफ बयान दे रहे ‘लाडसाहब’

राज्यपाल पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'यहां एक लाडसाहब बैठे हैं और हमेशा बयान देते रहते हैं कि पश्चिम बंगाल में हालात खराब हैं.'

Text Size:

कोलकाता (पश्चिम बंगाल): बीरभूम आगजनी की घटना के राजनीतिक विवाद के बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ‘लाडसाहब’ करार दिया, जो राज्य के खिलाफ नकारात्मक बयान दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री बनर्जी ने बुधवार को बीरभूम की घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि उनकी सरकार ‘निष्पक्ष’ तरीके से कार्रवाई करेगी.

तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या के बाद भीड़ ने कथित तौर पर घरों में आग लगा दी, जिसके बाद रामपुरहाट इलाके में आठ लोगों की मौत हो गई थी.

ममता कल रामपुरहाट का दौरा करेंगी, उन्होंने कहा कि उन्हें हमारे राज्य के लोगों की चिंता है.

बनर्जी ने कहा, ‘सरकार हमारी है, हमें अपने राज्य के लोगों की चिंता है. हम कभी नहीं चाहेंगे कि किसी को तकलीफ हो. बीरभूम, रामपुरहाट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने तुरंत ओसी, एसडीपीओ को बर्खास्त कर दिया है. मैं कल रामपुरहाट जाऊंगी.

राज्यपाल पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यहां एक लाडसाहब बैठे हैं और हमेशा बयान देते रहते हैं कि पश्चिम बंगाल में हालात खराब हैं.’

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को बीरभूम हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फटकार लगाई और कहा कि यह टकराव के असंवैधानिक रुख पर फिर से विचार करने का समय है ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवाधिकारों को बहाल किया जा सके और लोगों को दमनकारी ‘डर’ और पीड़ा से राहत मिल सके.

धनखड़ की टिप्पणी बनर्जी के पत्र के जवाब में आई जिसमें उन्होंने राज्यपाल से अनुचित बयान देने से परहेज करने और प्रशासन को बीरभूम हिंसा की निष्पक्ष जांच करने की अनुमति देने का आग्रह किया.

राज्यपाल ने आरोप लगाया कि बनर्जी भटकाने की रणनीति अपना रही हैं और अपनी प्रतिक्रिया को ‘व्यापक और अनावश्यक बयान’ के रूप में लेबल कर रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘इस तरह की भयावत: के सामने, मैं राजभवन से ‘अनावश्यक’ की बातों की उम्मीद नहीं कर सकता और एक मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकता हूं. यह मेरे संवैधानिक कर्तव्य का एक अक्षम्य परित्याग होगा.’

उन्होंने कहा, ‘हर बार ऐसे मुद्दे पर बोलने से राज्यपाल के खिलाफ आपका तंत्र खुल जाता है.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं गुजरात और राजस्थान में भी हुई हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं रामपुरहाट की घटना को सही नहीं ठहरा रही हूं. हम निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करेंगे.’

डीजीपी मालवीय ने बताया कि मामले में अब तक 11 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. उन्होंने आगे बताया कि भादू शेख की हत्या की सूचना बीती रात मिली थी, जिसके एक घंटे बाद आसपास के 7-8 घरों में आग लग गई थी.

मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है. इस बीच, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने का आह्वान किया. इसके अलावा, भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की.


यह भी पढ़ें: बीरभूम हिंसा में कलकत्ता HC ने राज्य सरकार को गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए


 

share & View comments