सीधी (मध्य प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उन्हें गाली देना कभी नहीं भूलती और आरोप लगाया कि वह उन्हें गाली देते-देते ओबीसी को गाली देने लगती है. उसने कभी एससी, एसटी और ओबीसी का उत्थान नहीं किया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का भी विरोध किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने केवल उन्हीं को आगे बढ़ाया, जो दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते थे. SC, ST, OBC समाज के प्रतिभाशाली नेतृत्व को कांग्रेस ने कभी उभरने नहीं दिया. इनकी यही दरबारी मानसिकता है, जिसके कारण ये लोग दिन-रात मोदी को गाली देते रहते हैं. मोदी को गाली देते-देते ये पूरे OBC समाज को गालियां देने लगे हैं.”
कांग्रेस ने केवल उन्हीं को आगे बढ़ाया, जो दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते थे।
SC, ST, OBC समाज के प्रतिभाशाली नेतृत्व को कांग्रेस ने कभी उभरने नहीं दिया।
इनकी यही दरबारी मानसिकता है, जिसके कारण ये लोग दिन-रात मोदी को गाली देते रहते हैं।
मोदी को गाली देते-देते ये पूरे OBC समाज को… pic.twitter.com/EQ4L6UWHyu
— BJP (@BJP4India) November 7, 2023
प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस मुझे रोजाना गालियां देना कभी नहीं भूलती… उसने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के चुनाव का भी विरोध किया क्योंकि उसे केवल आदिवासियों के वोट बैंक में दिलचस्पी है, उनके कल्याण में नहीं. ’’
मोदी ने कहा, ”पार्टी पहले से निमंत्रण मिलने के बावजूद देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुई.”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि घोटालों को रोककर, उनकी सरकार ने धन को बचाया है जिसके परिणामस्वरूप गरीब लोगों के लिए योजनाएं बनाई गईं.
उन्होंने कहा, ‘पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना पर 13,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.’
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के विंध्य क्षेत्र में देश का एक प्रमुख सौर ऊर्जा केंद्र विकसित कर रही है.
यह भी पढे़ं : महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टियों का पंचायत चुनाव जीतने का दावा, विपक्ष बोला- ‘असल तस्वीर 2024 में ही दिखेगी’