scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिHP में खड़गे का जेपी नड्डा पर निशाना, पूछा- क्या वह मेरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए हैं

HP में खड़गे का जेपी नड्डा पर निशाना, पूछा- क्या वह मेरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए हैं

खड़गे ने कहा कि उनका अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ, लेकिन जेपी नड्डा का निर्वाचन कैसे हुआ, किसी को नहीं पता. क्योंकि वहां पर चुनाव नहीं होते, सिर्फ नॉमिनेट किया जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के नये अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को जेपी नड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया क्या उनका चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है. उनकी पार्टी ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं है, बस नाम दे दिया जाता है. वहीं उन्होंने खुद का कांग्रेस पार्टी का लोकतांत्रिक ढंग से चुना हुआ अध्यक्ष बताया.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिमला के बनूटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे 9,000 प्रतिनिधियों ने मिलकर चुनाव के माध्यम से चुना है. लेकिन जेपी नड्डा साहब का चुनाव कैसे हुआ ये किसी को पता नहीं है. वहां(भाजपा में) पर चुनाव नहीं होते सिर्फ नाम दिए जाते हैं.’

खड़गे ने कहा, ‘मेरा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ, लेकिन जेपी नड्डा का निर्वाचन कैसे हुआ, किसी को नहीं पता. क्योंकि वहां पर चुनाव नहीं होते, सिर्फ नॉमिनेट किया जाता है.’

उन्होंंने कहा कि वह बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि उनके अध्यक्ष का चुनाव कैसे हुआ, क्या  चुनावी प्रक्रिया थी, कितने डेलीगेट थे, कितने उम्मीदवार थे? ये देश की जनता भी जानना चाहती है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे देश में 14 लाख वैकेंसी खाली हैं और हिमाचल में 65 हजार वैकेंसी हैं, उन वैकेंसीज को भरा नहीं जा रहा. जब 13-14 लाख वैकेंसीज हैं, तो प्रधानमंत्री सिर्फ 70-75 हजार का ही सर्टिफिकेट बांटते हैं.

प्रधानमंत्री बढ़ती बेरोजगारी की तरफ देख ही नहीं रहे. महंगाई बढ़ रही है, जीडीपी गिर रही है, इन समस्याओं की तरफ प्रधानमंत्री देख ही नहीं रहे.

यहां किसानों-बागवानों के पास फसल-फल बेचने के लिए मंडी नहीं है, MSP नहीं है. यहां से फल सस्ते दाम पर खरीद कर बाहर ले जाकर महंगे बेचे जाते हैं. बड़े व्यापारियों को मोदी सरकार, यहां की सरकार सपोर्ट करती है, क्या आपको ऐसी सरकार चाहिए?

खड़गे ने कहा कि यहां हमने जो 10 वादे किए हैं, वो हम पूरा करेंगे. क्योंकि यूपीए सरकार के समय हमने डॉ. मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में ₹72000 करोड़ के कर्ज माफ किए थे. हम हिमाचल प्रदेश में भी किसानों के कर्ज माफ करेंगे.

उन्होंने कह, ‘पुरानी पेंशन स्कीम बहाली, महिलाओं को ₹1500 प्रति माह और 300 यूनिट बिजली फ्री, ये मोदीजी की तरह जुमले नहीं हैं, हमारे वादे हैं, दृढ़ इरादे हैं.

वहीं बनूटी में ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में हमने जो वादा किया था वो पूरा हो रहा है. पुरानी पेंशन योजना राजस्थान में लागू है, छत्तीसगढ़ में लागू है, झारखंड में लागू है और अब हमारा चौथा राज्य हिमाचल प्रदेश होगा जहां पुरानी पेंशन योजना लागू होगी.’

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को एक चरण मतदान होगा और नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.


यह भी पढ़ें: डी वाई चंद्रचूड़- एक लिबरल जज, जिन्होंने अपने पिता की विरासत को पीछे छोड़ इतिहास रचा


 

share & View comments