scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतितीसरी बार बंगाल में सरकार बनाने की ओर बढ़ीं ममता, TMC200+ सीटों पर और BJP को 80 से कम सीटों पर बढ़त

तीसरी बार बंगाल में सरकार बनाने की ओर बढ़ीं ममता, TMC200+ सीटों पर और BJP को 80 से कम सीटों पर बढ़त

कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद को धता बताते हुए, तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी तेजी से जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं और अगर मौजूदा रुझान परिणामों में तब्दील होते हैं तो पार्टी बेहद आसानी से लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएगी.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में 275 सीटों के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस राज्य में सत्ता पर फिर से काबिज होती दिख रही है, जहां उसके प्रत्याशी 203 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि भाजपा के महज 80 उम्मीदवारों को बढ़त मिली है. अभी तक पांचवें राउंड की गिनती हो चुकी है.

यह भाजपा के लिए एक बड़ी निराशा के रूप में सामने आया है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लगातार फोकस बंगाल पर बना हुआ था और उन्होंने अपनी सारी ऊर्जी यहां झोंक रखी थी.

यह रूझान यह भी बताता है कि ममता बनर्जी अमित शाह और नरेंद्र मोदी के सामने अपना किला बचाने में सक्षम रही हैं.

हालांकि, मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी से 8,000 से अधिक मतों से पीछे चल रही हैं.

14 मार्च से नंदीग्राम में एक रैली के दौरान लगी चोटों के बाद व्हीलचेयर होने के बावजूद, मुख्यमंत्री ममता ने 26 अप्रैल को अभियान समाप्त होने तक लगभग 150 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में हर दिन कम से कम तीन से चार रैलियां कीं.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बनर्जी को कम से कम 48.4 प्रतिशत वोट शेयर मिला है -जो 2019 के लोकसभा चुनाव से करीब 5 फीसदी अधिक है. लोकसभा चुनाव में 43 फीसदी था.

5 प्रतिशत वृद्धि यह संकेत देती है कि बनर्जी ने कांग्रेस और सीपीएम के वोटों को अपने पक्ष में कर लिया है, जो 2019 में भाजपा में चली गई थी.

भाजपा का वोट शेयर 40 फीसदी से गिरकर 37.4 फीसदी हो गया है.

चुनाव प्रचार के दौरान, बनर्जी और उनकी पार्टी ने भारतीय चुनाव आयोग को कथित तौर पर अनुचित चुनाव कराने के लिए बार-बार दोषी ठहराया और यह पक्षपातपूर्ण है यह भी कहा था. उन्होंने केंद्रीय बलों द्वारा कार्रवाई की भी आलोचना की और चुनावों के बाद ईसीआई को अदालत में ले जाने की धमकी दी थी.


यह भी पढ़ें: 4 राउंड के बाद 7,000 वोटों से नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी से पीछे हैं CM ममता बनर्जी


तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने की ओर बढ़ी तृणमूल

कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद को धता बताते हुए, तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी तेजी से जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं और अगर मौजूदा रुझान परिणामों में तब्दील होते हैं तो पार्टी बेहद आसानी से लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएगी.

भाजपा से लोकसभा के दो सदस्य बाबुल सुप्रियो और लॉकेट चटर्जी, टॉलीगंज और चुचुरा सीट से पीछे चल रहे हैं. सुप्रियो लोकसभा में आसनसोल और चटर्जी हुगली सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

हालांकि, कूचबिहार से भाजपा सांसद निशिथ प्रमाणिक दिनाहाटा में आगे चल रहे हैं.

भवानीपुर से टीएमसी प्रत्याशी सोहनदेब अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी रुद्रनील घोष से 3,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. यह सीट ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए छोड़ दी थी.

राज्य के मंत्री और बनर्जी के विश्वासपात्र फरहाद हाकिम भी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.

(मधुपर्णा दास के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: भाजपा के ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन केरल के पलक्कड़ में 3,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं


 

share & View comments