scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमराजनीति‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी’: लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को ‘पार्टी और परिवार’ से निकाला

‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी’: लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को ‘पार्टी और परिवार’ से निकाला

यह तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से अब डिलीट हो चुके एक पोस्ट को लेकर चर्चा के बीच आया है, जिसमें उन्हें और एक महिला को दिखाया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा है कि वह ‘12 साल से रिलेशनशिप में हैं’.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को न केवल पार्टी से बल्कि परिवार से भी निकाल रहे हैं. आरजेडी के संरक्षक ने लिखा, “व्यक्तिगत जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है”.

यह कदम तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट के तुरंत बाद आया है, जिसमें एक तस्वीर में उन्हें एक महिला के साथ दिखाया गया था जिसके कैप्शन में लिखा था कि वे अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं.

हालांकि, पोस्ट को तुरंत हटा दिया गया और बाद में तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था और उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए तस्वीरों को एडिट किया गया था.

तेज प्रताप, वर्तमान में हसनपुर के विधायक हैं, इससे पहले बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब बिहार चुनाव में कुछ महीने बाकी हैं.

लालू ने एक्स पर लिखा, “ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.”

यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या से शादी की थी. हालांकि, कुछ ही महीनों के भीतर ऐश्वर्या ने अपने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए घर छोड़ दिया.

ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय, जो खुद एक पूर्व मंत्री हैं, उन्होंने अपनी बेटी की लड़ाई “राजनीतिक और कानूनी रूप से” लड़ने की कसम खाते हुए राजद छोड़ दिया.

दंपति की तलाक याचिका एक पारिवारिक अदालत में लंबित है और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं, जहां यादव ने अपनी पत्नी पर भारी भरकम गुज़ारा भत्ता मांगने का आरोप लगाया है, वहीं ऐश्वर्या ने आरोप लगाया है कि उनके अलग हुए पति एक विकृत व्यक्ति हैं, जो ड्रग्स लेते हैं और निजी तौर पर महिलाओं की तरह कपड़े पहनते हैं.


यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, यह बदलते भारत की तस्वीर है: मन की बात में PM मोदी


 

share & View comments