scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमराजनीति'मेरी जनता भीग रही है तो मैं भी भीगूंगा,' मध्य प्रदेश मुरैना पहुंचे सीएम शिवराज चौहान

‘मेरी जनता भीग रही है तो मैं भी भीगूंगा,’ मध्य प्रदेश मुरैना पहुंचे सीएम शिवराज चौहान

सीएम चौहान मुरैना जिले के जौरावासियों को सौगात देने और पंचायत जौरा को नगरपालिका बनाने की घोषणा करने पहुंचे थे कि तभी जोरदार बारिश शुरू हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: चुनावी रैली के दौरान अगर कोई बड़े नेता जनता का संबोधन कर रहे हों और बारिश हो जाए तो वो फोटो वायरल हो जाती है. ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के मुरैना के जोरा में देखने को मिला. जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेज बारिश के बीच भीगते हुए जनता को संबोधित किया.

सीएम मुरैना जिले के जौरावासियों को सौगात देने और पंचायत जौरा को नगरपालिका बनाने की घोषणा करने पहुंचे थे कि तभी जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि किसी को बचने और भागने का मौका नहीं मिला और सीएम को सुनने आई जनता भी बारिश में खड़ी रही.इस दौरान पूरा पंडाल जोरदार बारिश से भीग गया और पानी वहां बैठे लोगों को भिगाने लगा.जनता को खड़ा देखकर सीएम चौहान भी खड़े रहे.

इस दौरान एक वीडियो लगाते हुए सीएम ने कहा कि सबसे पहले मैं भगवान को धन्यवाद देता हूं..भगवान उज्जैन को धन्यवाद देता हूं..उन्होंने कहा कि मैंने उज्जैन में पूजा की थी. आज बारिश हो रही है.काफी समय से बारिश की कामना की जा रही थी और भगवान ने उसको पूरा कर पूरे प्रदेश को बारिश कर राहत प्रदान की है. मुरैना जिले में शुक्रवार को सुबह से ही बारिश हो रही है.

सीएम ने कहा, “आसमान बरस रहा है, महाकाल की कृपा है.” उन्होंने आगे कहा, “जनता का प्रेम है, जोश है, बहनों का विश्वास है…”

उन्होंने कहा, जीतेंगे हम और ऐसे जीतेंगे कि इतिहास बनेगा.

इस दौरान सीएम ने जौरा के साथ ही जिले के सबलगढ़ और कैलारस में बहनों के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी. सीएम ने कहा, “बहनों के जीवन को बेहतर बनाना ही मेरा मकसद है.”

उन्होंने लाडली बहनों के खाते में रुपये आने की जानकारी देते हुए कहा, “दस अक्टूबर को 1250 रुपये आएंगे लाडली बहनों के खाते आएंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि इस राशि को आगे चलकर तीन हजार तक बढ़ाने की योजना है.

सीएम ने नगर पंचायत को नगरपालिका बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग की घोषणा करते हुए कहा कि नगर पंचायत को नगरपालिका बनाने की लंबे समय से की जा रही थी, जोकि आज पूरी हो गई है.

मुख्यमंत्री चौहान ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पहले लाडली लक्ष्मी योजना और उसके बाद लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है. स्व-सहायता समूह की महिलाएं, राशन की दुकान, स्कूली बच्चों की यूनीफॉर्म सिलने के साथ-साथ प्रदेश में दलिया बनाने के कारखानों का संचालन भी करेंगी.

आगे सीएम ने कहा कि पानी लाने  के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा. अब पाइप लाइन के माध्यम से हर घर में नल की टोंटी से पानी उपलब्ध होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री की लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव, गरीब और किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि गरीबों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड बनाकर सुरक्षा कवच प्रदान किया है.”


यह भी पढ़ें:G20 Summit LIVE: अमिताभ ने कहा, घोषणापत्र आज की दुनिया में PM मोदी के नेतृत्व को प्रदर्शित करता है


 

share & View comments