scorecardresearch
Sunday, 13 October, 2024
होमराजनीतिममता बनर्जी रास्ते से भटकती हैं तो मेरे दायित्व की शुरुआत होगी- बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

ममता बनर्जी रास्ते से भटकती हैं तो मेरे दायित्व की शुरुआत होगी- बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

राज्यपाल ने कहा कि राज्य में संविधान की मर्यादाएं टूट रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संविधान का पालन करना होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था लंबे समय से खराब होती जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करना मेरा धर्म है.

राज्यपाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भीतरी, बाहरी का खतरनाक खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस और प्रशासन का संरक्षण मिल रहा है.

गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले पर धनखड़ ने कहा कि कल जो घटना हुई वो शर्मनाक थी और ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. राज्यपाल ने कहा कि राज्य में संविधान की मर्यादाएं टूट रही हैं.

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बदले की भावना से काम कर रही है. उन्हें संविधान के हिसाब से काम करना होगा.

धनखड़ ने कहा कि जिस दिन ये घटना हुई उस दिन मानवाधिकार दिवस था. उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकारों के तहत मैंने केंद्र सरकार को कल की घटना पर रिपोर्ट भेज दी है.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भांजे अभिषेक बनर्जी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर में बृहस्पतिवार को नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद केंद्र ने राज्यपाल से रिपोर्ट तलब की थी.

राज्यपाल ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगर अपने रास्ते से भटकती हैं तो मेरे दायित्व की शुरुआत होती है.’ उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि वो मेरी बात मानेंगी. उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र का राजनीतिकरण हो रहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमले के एक दिन बाद, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, डीजीपी को 14 दिसंबर को तलब किया.

राज्यपाल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि राज्य में अमन-चैन बना रहे. उन्होंने कहा कि कल लोग बेलगाम तरह से सड़कों पर उतरे हुए थे.

राज्यपाल ने लोगों को कहा कि आपका गवर्नर आपके साथ है. ब्योरोक्रेट्स को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि वो पब्लिक सर्वेंट्स की तरह काम करें न कि राजनीतिक लोगों की तरह.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किसानों को अनचाही सौगात दी, अब वो इसकी नामंजूरी संभाल नहीं पा रही


 

share & View comments