scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमराजनीतिमैं काली को पूजती हूं, BJP से, गुंडों और पुलिस से नहीं डरती : महुआ मोइत्रा

मैं काली को पूजती हूं, BJP से, गुंडों और पुलिस से नहीं डरती : महुआ मोइत्रा

टीएमसी ने महुआ मोइत्रा के बयान से खुद को अलग कर लिया है जिसके बाद महुआ मोइत्रा ने टीएमसी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मां काली के पोस्टर पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर मचे बवाल को लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा वह काली को पूजती हैं, बीजेपी के ट्रोल्स, उनके गुंडों और उनकी पुलिस से नहीं डरती. पोस्टर पर मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल समेत जगहों पर बवाल मचा है.

इसको लेकर टीएमसी ने महुआ मोइत्रा के बयान से खुद को अलग कर लिया है जिसके बाद महुआ मोइत्रा ने टीएमसी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है.

बीजेपी ने महुआ मोइत्रा के बयान को भड़काऊ बताते हुए टीएमसी पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

बवाल के बाद सफाई में महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया है, ‘जय मां काली! बंगालियों की देवी की पूजा निडर और खुश न करने वाली होती है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एक दूसरे ट्वीट में मोइत्रा ने लिखा है, ‘मैं काली को पूजती हूं. मैं किसी चीज से नहीं डरती. आपके अज्ञानियों से नहीं. आपके गुंडों से नहीं. आपकी पुलिस से नहीं. और निश्चित रूप से आपके ट्रोल्स से भी नहीं. सत्य को सहारे की जरूरत नहीं होती.’

इससे पहले मोइत्रा ने ट्वीट किया कि आप सभी संघियों के लिए- झूठ बोलना आपको बेहतर हिंदू नहीं बना देगा.
मैंने कभी किसी फिल्म या पोस्टर का समर्थन नहीं किया या धूम्रपान शब्द का उल्लेख नहीं किया.

सुझाव है कि आप तारापीठ में मेरी मां काली के पास जाएं, यह देखने के लिए कि भोग के रूप में क्या खाना-पीना दिया जाता है.

वहीं दूसरी तरफ महुआ मोइत्रा के बयान से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने खुद को अलग कर लिया है. इससे नाराज होकर महुआ मोइत्रा को टीएमसी को अनफॉलो कर दिया है.

महुआ मोइत्रा ने ये कहा था

बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि मां काली मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी हैं. उन्होंने डॉक्युमेंट्री फिल्म के पोस्टर के लेकर ये बातें कही थी लेकिन बाद में उन्होंने कई ट्वीट में सफाई दी है. पोस्टर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. लोगों के एक धड़े का मानना है कि ये पोस्टर हिंदू देवी का अपमान है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. वे इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं.

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि जब आप सिक्किम जाएं तो पाएंगे कि वे देवी काली को व्हिस्की चढ़ाते हैं, लेकिन अगर आप यूपी में जाएं तो वो इसे देवी का अपमान मानेंगे.

गौरतलब है कि डाक्यूमेंट्री फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलई हैं, जिन्होंने पोस्टर में काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया है, इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है. इसको लेकर देश के तमाम हिस्सों में विरोध हो रहा है. वहीं बंगाल बीजेपी भी इसको लेकर सड़क पर विरोध कर रही है.


यह भी पढ़ें: अखिलेश और उनके सहयोगी ओमप्रकाश राजभर के बीच BSP को लेकर क्यों हो रहा विवाद


 

share & View comments