scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतियोगी आदित्यनाथ मोदी से मिले, PM बोले- मुझे पूरा भरोसा वह UP को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

योगी आदित्यनाथ मोदी से मिले, PM बोले- मुझे पूरा भरोसा वह UP को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार दूसरी जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे के दौरान मोदी से मुलाकात की और उनके साथ 100 मिनट से अधिक का समय बिताया.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को इस दौरान विश्वास व्यक्त किया कि वह आने वाले वर्षों में राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

मोदी ने ट्वीट किया ‘आज @myogiadityanath जी से भेंट हुई. उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.’

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार दूसरी जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे के दौरान मोदी से मुलाकात की और उनके साथ 100 मिनट से अधिक का समय बिताया.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई. उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. बीते पांच वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वह राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.’

शपथ ग्रहण समारोह से पहले, योगी सरकार गठन की कवायद और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के वास्ते भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिलने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं.

शपथ ग्रहण होली (18 मार्च) के बाद होने की संभावना है.

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments