scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति'मैं सुनीता, अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी' - दिल्ली के CM के जनता के नाम संदेश के पीछे क्या है असली मैसेज

‘मैं सुनीता, अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी’ – दिल्ली के CM के जनता के नाम संदेश के पीछे क्या है असली मैसेज

सुनीता केजरीवाल ने भले ही अतीत में AAP के लिए प्रचार किया हो, लेकिन ऐसे राजनीतिक रूप से कठिन क्षण में उन्हें मैदान में उतारने के फैसले ने चल रही कहानी में एक नया एंगल जोड़ दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से एक बयान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह “स्टील के बने हुए व्यक्ति” हैं, जिन्हें बहुत देर तक कैद में नहीं रखा जा सकता.

हालांकि, मैसेज से अधिक ध्यान मैसेंजर यानि केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पर था, जिन्होंने बयान पढ़ा. आम आदमी पार्टी (आप) ने उनके वीडियो बयान को अपने सोशल मीडिया चैनलों पर प्रसारित किया.

“मैं सुनीता केजरीवाल हूं. मैं अरविंद केजरीवाल की पत्नी हूं. आपके बेटे, आपके भाई ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है,” यह बात उन्होंने अपने बयान की शुरुआत में कहा, जो तीन मिनट से कुछ अधिक समय तक चला.

उन्होंने अपने पति के हवाले से कहा, “मैं सभी माताओं और बहनों से अपील करना चाहता हूं कि अपने बेटे और भाई पर भरोसा रखें. ऐसी कोई जेल नहीं है जो आपके बेटे और भाई को बहुत लंबे समय तक अंदर रख सके. मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपने वादे पूरे करूंगा. क्या आज तक कोई ऐसा उदाहरण है जब केजरीवाल ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया हो? आपका बेटा और भाई स्टील का बना है.”

अरविंद केजरीवाल और पत्नी सुनीता की मुलाकात भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) परीक्षा पास करने के बाद प्रशिक्षण के दौरान मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में हुई थी.

सुनीता केजरीवाल का इस तरह के राजनीतिक रूप से कठिन क्षण में मैदान में उतरना इस कहानी में एक नया ही आयाम जोड़ता है.

यह ऐसे समय में हो रहा है जब केजरीवाल न केवल ईडी की हिरासत में हैं, बल्कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता – जिनके बारे में माना जाता था कि वे केजरीवाल की अनुपस्थिति में पार्टी की कमान संभाल सकते थे. – इसी एक्साइज पॉलिसी मामले में वे भी जेल में हैं.

AAP workers protesting Arvind Kejriwal's arrest, at Shaheedi Park in New Delhi, Saturday | Suraj Singh Bisht | ThePrint
शनिवार को नई दिल्ली के शहीदी पार्क में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप कार्यकर्ता | सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट

आम आदमी के सूत्रों से पता चला है कि फिलहाल विचार यह है कि भावनात्मक पिचें बनाने के लिए सुनीता केजरीवाल को तैनात किया जाए, खासकर पार्टी की महिला मतदाताओं को ध्यान में रखकर, ताकि जिस बात को आम आदमी पार्टी ” भाजपा का मूर्खतापूर्ण कदम (केजरीवाल को गिरफ्तार करवान को)” मानती है, उसका अधिकतम लाभ लिया जा सके.”

पार्टी की योजना तब स्पष्ट हो गई जब, अपने वीडियो बयान में, सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को यह आश्वासन देने की भी कोशिश की कि उन्हें फरवरी में AAP सरकार द्वारा घोषित 1,000 रुपये की मासिक सहायता योजना के भविष्य के बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए.

हालांकि वह कभी भी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पालती हुई नहीं दिखीं, लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत में उनकी काफी उपस्थिति दिखी थी.

चाहे वह घर पर दीवाली उत्सव के दौरान लक्ष्मी पूजा हो, या अक्षरधाम मंदिर के विशाल परिसर में, AAP के राजनीतिक संदेश में सुनीता केजरीवाल की उपस्थिति धीरे-धीरे बढ़ी है. कई मौकों पर उन्होंने केजरीवाल की फैमिली मैन की छवि को मजबूत करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें पोस्ट कीं.

2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले, उन्हें राज्य में भगवंत मान के लिए वोट मांगते हुए भी देखा गया था, जिससे उन अटकलों पर विराम लग गया कि आप प्रमुख को भगवंत मान की क्षमताओं पर संदेह है.

इस बीच, ईडी की हिरासत से अपने बयान में केजरीवाल ने लोगों से मंदिर जाकर उनके लिए आशीर्वाद मांगने की भी अपील की. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे “भाजपा समर्थकों से नफरत न करें क्योंकि वे भी हमारे भाई-बहन हैं.”

“मैं लड़ने के लिए पैदा हुआ हूं. इस गिरफ़्तारी से मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. भविष्य में भी मेरे लिए कई लड़ाइयां हैं…भारत के अंदर और बाहर कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं. हमें इन ताकतों को पहचानने और उन्हें हराने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है.”

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद BJP का गेमप्लान? ‘AAP वर्कर्स को तोड़ो, स्कैम के पोस्टर, सिम्पैथी वेव रोको’


 

share & View comments