scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीति'BJP के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं', प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- अगर पार्टी कहेगी तो लोकसभा चुनाव लड़ूगीं

‘BJP के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं’, प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- अगर पार्टी कहेगी तो लोकसभा चुनाव लड़ूगीं

2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट रोजाना सुनवाई कर रही है और मुकदमे के इस चरण में उनका बयान दर्ज किया जाना है.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले अपनी अनुपस्थिति से नाराज, प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व ने निर्देश दिया तो वह आम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि, ठाकुर ने कहा कि वह 2019 में पहली बार जीती गई सीट को बरकरार रखने के लिए टिकट मांगने के लिए दिल्ली में नेतृत्व से संपर्क नहीं करेंगी.

दिप्रिंट के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, भोपाल से सांसद ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता उन्हें अपने अदालती मामले पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देने के लिए मध्य प्रदेश में अभियान से दूर रखने पर सहमत हुए. वह 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं.

उन्होंने कहा, “मामले की नियमित सुनवाई हो रही है और फास्ट ट्रैक कोर्ट होने के कारण रोजाना सुनवाई होती है. यह अब उस स्तर पर है जहां मेरा बयान दर्ज किया जाना है और मैं अदालत के आदेश की अनदेखी नहीं कर सकती हूं.”

ठाकुर ने कहा कि हालांकि भाजपा एक बड़ी पार्टी है और एक व्यक्ति की अनुपस्थिति से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन फिर भी वहां रहना (अभियान पर) उनका कर्तव्य था और अदालत को प्राथमिकता देना भी महत्वपूर्ण था.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मांगेंगी, प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिप्रिंट से कहा, “मैं पूरी तरह से संगठन के प्रति समर्पित हूं और वे मेरे लिए जो भी निर्णय लेंगे, वह अंतिम निर्णय होगा.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है, जब मैंने चुनाव (2019 लोकसभा चुनाव) लड़ा था, तो मुझे जाकर अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं थी. संगठन ने ही मुझसे चुनाव लड़ने को कहा था. अगर पार्टी कहेगी कि भविष्य में चुनाव लड़ना है तो मैं लड़ूंगी. अगर मुझसे चुनाव नहीं लड़ने को कहा जाएगा तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी. जब पूर्ण समर्पण हो तो किसी अन्य प्रश्न के उठने की कोई गुंजाइश नहीं रहती.”

भोपाल से भाजपा सांसद के रूप में अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा कि उन्होंने हमेशा संसद में अपने मतदाताओं की आवाज उठाई. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लगभग 3.4 लाख वोटों के अंतर से हराया था.

“हमने (भाजपा) जो भी वादें किए, हमारे तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें पूरा किया… मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि मुझे पार्टी से जो भी समय मिला, मैंने उसका उपयोग लोगों की भलाई के लिए किया.”


यह भी पढ़ें: UP के व्यक्ति ने ‘बेटी और उसके प्रेमी की फावड़े से हत्या कर’, पुलिस स्टेशन जाकर किया सरेंडर


प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादों से नाता

अप्रैल 2019 में भाजपा में शामिल होने के बाद से, ठाकुर ने एक से अधिक मौकों पर अपनी टिप्पणियों से विवाद खड़ा किया. उदाहरण के लिए, भाजपा में शामिल होने के एक महीने से भी कम समय के बाद, ठाकुर ने एक सार्वजनिक बैठक में बोलते हुए महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को “देशभक्त” कहा.

बाद में उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया और उसी साल नवंबर में इसे लोकसभा में दोहराया, जिसके लिए उन्होंने बाद में माफ़ी मांगी.

2019 के लोकसभा चुनावों से पहले, ठाकुर ने उस समय भी हंगामा खड़ा कर दिया था जब उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख हेमंत करकरे की तुलना ‘कंस’ और ‘रावण’ से की थी. उन्होंने यह भी कहा कि अशोक चक्र विजेता को 26/11 के हमलों के दौरान गोलियां लगीं क्योंकि उन्हें 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में गिरफ्तार करने के लिए “शापित” किया गया था.

तब भाजपा ने यह कहते हुए ठाकुर से दूरी बना ली थी कि यह उनकी निजी राय है. ठाकुर को भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) से कारण बताओ नोटिस भी मिला और बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणी वापस ले ली. 1992 में बाबरी मस्जिद पर चढ़ने और उसके विध्वंस में भूमिका निभाने का दावा करने के बाद पोल पैनल ने उन्हें तीन दिनों के लिए प्रचार करने से रोक दिया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.

दिसंबर 2020 में, उन्होंने एक बार फिर तब बवाल खड़ा कर दिया जब उन्होंने सीहोर में क्षत्रिय महासभा की एक सभा में कहा कि शूद्रों को जब शूद्रों को उनकी जाति से संबोधित किया जाता है तो वे “हमारे धर्मशास्त्र (सामाजिक ग्रंथ)” की “अज्ञानता” के कारण “नाराज” होते हैं.

और मई 2021 में, उन्होंने भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि गोमूत्र पीने से “फेफड़े शुद्ध होते हैं और इसने मुझे कोविड-19 संक्रमण से बचाया जाता है.”

(संपादन: अलमिना खातून)
(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के गांव वालों ने रोकी विकसित भारत यात्रा, पूछा- मोदी क्यों भारत सरकार क्यों नहीं?


 

share & View comments