scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिइतिहास मनमोहन सिंह को गलत नहीं समझेगा: अनुपम खेर

इतिहास मनमोहन सिंह को गलत नहीं समझेगा: अनुपम खेर

Text Size:

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर परदे पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं.

मुंबई: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग पूरी कर ली है और उनका कहना है कि इतिहास कांग्रेस नेता को गलत नहीं समझेगा. अनुपम ने शुक्रवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह मनमोहन सिंह के लुक में फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि फिल्म का अंतिम शॉट 27 अक्टूबर को लिया गया.

अनुपम ने कहा, ‘मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग पूरी हो गई. धन्यवाद..सबसे बेहतरीन समय के लिए. डॉ. मनमोहन सिंह जी आपको आपके सफर के लिए आभार.’

अनुपम ने अभिनेत्री सुजेन बर्नर्ट की तस्वीर भी साझी की, जो फिल्म में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की भूमिका में हैं. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ नामक फिल्म संजय बारू की किताब पर आधारित है, जो वर्ष 2004 से 2008 तक मनमोहन के मीडिया सलाहकार थे. इस फिल्म का निर्देशन विजय गुट्टे ने किया है और बोहरा बंधु इसका निर्माण कर रहे हैं.

अनुपम खेर ने इससे पहले पिछले महीने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी थी और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालते हुए लिखा था, ‘आदरणीय डॉ. मनमोहन सिंह!!! आपको अच्छी सेहत के साथ जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. परदे पर आपको जीना बहुत ही जबरदस्त अनुभव रहा है. अगर आप कभी फिल्म देखें तो यह मेरे लिए एक बड़ा मौका होगा कि मैं आपके साथ एक कप चाय और केक का लुत्फ लूं. मैं वादा करता हूं कि आपको मेरा काम पसंद आएगा. इसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है. सादर.’

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

share & View comments