scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमराजनीति'हिंदुत्व दरकिनार' - क्यों दक्षिणपंथी संगठन श्री राम सेना ने कर्नाटक चुनाव में BJP के सामने लड़ने की योजना बनाई है

‘हिंदुत्व दरकिनार’ – क्यों दक्षिणपंथी संगठन श्री राम सेना ने कर्नाटक चुनाव में BJP के सामने लड़ने की योजना बनाई है

श्री राम सेना ने इस साल के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 224 सीटों में से 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बनाई है, जिसमें इसके प्रमुख प्रमोद मुथालिक उडुपी के करकला से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं.

Text Size:

बेंगलुरु: यह दावा करते हुए कि श्री राम सेना 2014 से कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से “समर्थन की कमी” के कारण पीछे हट गई, सेना प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने सोमवार को दिप्रिंट को बताया कि बीजेपी “मेरे जैसे लोगों का समर्थन नहीं करती है जो एक कारण (हिंदुत्व) के लिए लड़ते हैं. इसलिए, हमने स्वतंत्र होने का फैसला किया है.”

कर्नाटक स्थित फ्रिंज दक्षिणपंथी संगठन के विवादास्पद नेता ने पहले भाजपा पर “हिंदुत्व को दरकिनार” करने का आरोप लगाया था. जबकि सेना ने घोषणा की है कि वह इस साल के चुनावों में कर्नाटक विधानसभा के लिए 224 सीटों में से 25 पर चुनाव लड़ेगी, और पहले से ही 10 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा चुकी है. मुथालिक ने दावा किया कि उन्हें पहले उम्मीद थी कि भाजपा कुछ सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी ताकि वहां पर सेना हिंदू वोट पा सके.

मुतालिक खुद उडुपी में करकला से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं, जहां सेना की सक्रिय उपस्थिति है और अक्सर “हिंदू धर्म को बचाने” के दावों के साथ लोगों का समर्थन जुटाते व अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कथित तौर पर मुसलमानों को टारगेट किया जाता है.

यह कहते हुए कि श्री राम सेना का मुख्य एजेंडा ईमानदारी से और हिंदुत्व के लिए काम करना है, सेना प्रमुख ने कहा कि “पूरी सिस्टम भ्रष्टाचार की वजह से सड़ चुका है” और “हिंदुत्व को दरकिनार कर दिया गया है”.


यह भी पढ़ेंः खुद के घर में जिहाद का खतरा, भारत की तुलना में PAK ने आतंकवाद से 6 गुना अधिक सुरक्षाकर्मियों को खोया


कर्नाटक में 2018 में पिछला विधानसभा चुनाव जीतने वाली भाजपा, हालांकि, यह नहीं मानती है कि राज्य में आगामी चुनाव लड़ने वाली श्री राम सेना उसकी संभावनाओं के लिए खतरा होंगे, या “छोटे संगठनों” का राज्य पर कोई प्रभाव पड़ेगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव में बीजेपी अपनी ताकत, केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियों पर चुनाव लड़ने जा रही है, खासतौर पर उन मुद्दों पर जो बहुसंख्यक समुदाय के दिल के करीब हैं. कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता गणेश कार्णिक ने कहा, हम बहुमत के साथ सत्ता में वापस आने के लिए आश्वस्त हैं.

कार्णिक ने दिप्रिंट को बताया कि श्री राम सेना के केवल कुछ “प्रतिबद्ध” कार्यकर्ताओं के संगठन को वोट देने की संभावना है, जबकि बहुमत भाजपा को समर्थन देना जारी रखेगा, मतदाता बुद्धिमान और जागरूक हैं कि केवल भाजपा ही राजनीतिक प्रतिनिधि हो सकती है बहुसंख्यक समुदाय के.

इस बीच, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI), जो मुस्लिम समर्थन पर बहुत अधिक निर्भर करती है, ने भी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का फैसला किया है – जो कि अल्पसंख्यक वोटों को विभाजित करके भाजपा को लाभान्वित करने की संभावना है, जो पहले कांग्रेस को किनारे करने के लिए देखे गए थे. नंबर.

2014 में पांच घंटे के लिए बीजेपी में शामिल हुए

जनवरी 2009 में श्री राम सेना ने पहली बार कुख्याति प्राप्त की जब इसके सदस्यों ने कथित तौर पर मंगलुरु पब में युवतियों पर हमला किया, यह दावा करते हुए कि “पब जाने वाली महिलाएं हिंदुओं को बदनाम कर रही थीं” और ऐसा व्यवहार “हिंदू संस्कृति का हिस्सा नहीं था”.

तब से यह संगठन नैतिक पुलिसिंग, सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ टिप्पणियों, मस्जिदों को गिराने के आह्वान और लाउडस्पीकर पर अज़ान बजाने पर मुस्लिम पूजा स्थलों पर हमला करने की धमकी का पर्याय बन गया है.

सेना खुद को हिंदुओं के “देशभक्तिपूर्ण, सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठन” के रूप में परिभाषित करती है, और पहले कहा था कि इसमें कोई “राजनीतिक भागीदारी, एजेंडा या गतिविधियां” नहीं है. विधानसभा चुनाव लड़ने के अपने इरादे की घोषणा करने के बाद से इसने अपना रुख बदल लिया है, और भाजपा पर अपने “लाभार्थियों” – बहुसंख्यक समुदाय के सदस्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

दिलचस्प बात यह है कि मुथालिक, कर्नाटक में विभाजनकारी शख्सियत, मार्च 2014 में तत्कालीन राज्य इकाई प्रमुख (अब केंद्रीय मंत्री) प्रहलाद जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की उपस्थिति में औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए थे. लेकिन भाजपा के साथ मुथालिक का जुड़ाव केवल पांच घंटे ही चला, पार्टी के भीतर और बाहर दोनों जगह से उनके शामिल किए जाने पर नाराजगी के बाद पार्टी ने उनसे सभी संबंध तोड़ लिए.

मुतालिक ने तब से भाजपा, विशेषकर पार्टी के राज्य नेताओं के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं.

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः जोशीमठ में लैंडस्लाइड की आंशका के बीच गिराये जाएंगे दो होटल, मालिक बोले- ‘मुझे नोटिस देना चाहिए था’


 

share & View comments