scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमराजनीतिहिमंता सरमा सबसे खतरनाक मुख्यमंत्री हैं, उनके शासन में असम के लोग सुरक्षित नहीं: अखिल गोगोई

हिमंता सरमा सबसे खतरनाक मुख्यमंत्री हैं, उनके शासन में असम के लोग सुरक्षित नहीं: अखिल गोगोई

गोगोई ने आरोप लगाया कि सरमा ने विधेयक पारित किये जाने के दौरान अपने भाषण में महात्मा गांधी को गलत तरीके से उद्घृत किया.

Text Size:

गुवाहाटी: गौ रक्षा विधेयक को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए विधायक अखिल गोगोई ने कहा कि उन्हें राज्य के इतिहास में ‘सबसे अधिक सांप्रदायिक और फूट डालने वाले मुख्यमंत्री’ के तौर पर याद किया जाएगा.

गोगोई ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस विधेयक को पारित होने से न रोक पाने के लिए असम के लोगों से माफी मांगी, क्योंकि वह अपने रायजोर दल के अकेले विधायक हैं.

गोगोई ने आरोप लगाया, ‘जब 13 अगस्त को विधेयक पारित किया गया तो मैं उस रात सो नहीं सका. यह विध्वंसकारी कृत्य है जिससे लोगों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द खत्म हो जाएगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. असम हिमंता बिस्वा सरमा को सबसे अधिक सांप्रदायिक और विभाजनकारी मुख्यमंत्री के तौर पर याद रखेगा. वह सबसे खतरनाक मुख्यमंत्री हैं और उनके शासन में असम के लोग सुरक्षित नहीं हैं.’

उन्होंने विधेयक पारित करने की तुलना बाबरी मस्जिद विध्वंस से की और कहा कि देश की हिंदू-मुस्लिम एकता को खत्म करने की घटनाएं खतरनाक है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरमा ने विधेयक पारित किये जाने के दौरान अपने भाषण में महात्मा गांधी को गलत तरीके से उद्घृत किया.


यह भी पढ़ें: डर और निराशा के बीच उम्मीद की डोर थामे मजार-ए-शरीफ पर तालिबान के कब्जे के 2 दिन पहले कैसा था यहां का नजारा


 

share & View comments