scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिहिमंत विस्वा सरमा ने ली असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ, नड्डा सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद

हिमंत विस्वा सरमा ने ली असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ, नड्डा सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद

रविवार को सरमा को विधायक दल का नेता चुना गया था. सरमा ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया था.

Text Size:

नई दिल्ली. असम विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली जीत के बाद हिमंत विस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वे असम के 15वें मुख्यमंत्री होंगे. वे असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल का स्थान लेंगे.

उनके इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. रविवार को दिल्ली में बीजपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया.

शपथ ग्रहण में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह और नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो भी मौजूद थे. इसके अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी इस मौजूद थे.

साल 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के करीबी होने के बावजूद खुद को दरकिनार महसूस किए जाने की वजह से सरमा ने कांग्रेस छोड़ दिया था, तब से राज्य में बीजेपी को लगातार इन्होंने बीजेपी को बढ़त दिलाई.

बता दें कि रविवार को सरमा को विधायक दल का नेता चुना गया था. सरमा ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया था.

विधायक दल के नेता के रूप में सरमा का नाम पेश करने वाले सोनोवाल ने कहा, ‘नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (नेडा) के संयोजक सरमा मेरे लिये छोटे भाई के समान हैं. मैं उन्हें इस नयी यात्रा के लिये शुभकामनाएं देता हूं.’


यह भी पढ़ेंः हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस में ‘दरकिनार’ होने से कैसे छुटकारा पाया और असम के CM की कुर्सी तक पहुंचे


 

share & View comments