scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिएचडी कुमारस्वामी ने अमित शाह को 'राजनीतिक गिरगिट', नाजी प्रचारक जोसेफ गोएबल्स बताया

एचडी कुमारस्वामी ने अमित शाह को ‘राजनीतिक गिरगिट’, नाजी प्रचारक जोसेफ गोएबल्स बताया

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अब तक के 8 साल के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने देश को 'विनाश के रास्ते' पर धकेल दिया है.

Text Size:

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तुलना जोसेफ गोएबल्स से करते हुए उन्हें नाज़ी प्रचारक का ‘पुनर्जन्म’ बताया.

कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि अब तक के 8 साल के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने देश को ‘विनाश के रास्ते’ पर धकेल दिया है. शनिवार को ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, जब अमित शाह दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर थे, तो पूर्व मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को ‘राजनीतिक गिरगिट’ कहा.

जेडी(एस) नेता ने ट्वीट किया, ‘तथ्य यह है कि भाजपा-बारी बूटाटिके पार्टी (पाखंडों से भरी पार्टी) झूठों की पार्टी है, आपके झूठ बोलने से स्पष्ट हो गया. @AmitShah आप एक राजनीतिक गिरगिट हैं! यह आपकी पार्टी का असली चेहरा है. आप जोसेफ गोएबल्स के पुनर्जन्म हैं. आप शर्मनाक हैं.’

उन्होंने यह बातें बीजेपी के इस आरोप पर पलटवार करते हुए कही कि अगर इस साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी राज्य में सत्ता में वापस आती है तो कर्नाटक जेडीएस का एटीएम बन जाएगा.

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘आप आरोप लगा रहे हैं कि अगर हम जीतते हैं तो कर्नाटक जेडीएस पार्टी का एटीएम बन जाएगा. अगर जेडीएस सरकार बनाती है, तो यह करोड़ों कन्नडिगों का एटीएम बनेगी. यह किसानों, मजदूरों, दबे-कुचले लोगों, अक्षम लोगों का एटीएम बनेगी.’

उन्होंने भाजपा पर कर्नाटक में अपना एटीएम स्थापित करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘जेडीएस लोगों का एटीएम है. एटीएम का मतलब हमारे लिए किसी भी समय मनुष्यत्व (मानवता) है.’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘आपके लिए इसका मतलब एनी टाइम मोसा (धोखाधड़ी) है. आपने अपने झूठ से देश को बर्बादी के रास्ते पर धकेल दिया है. चलिए देश की बात को किनारे रखते हैं. कर्नाटक में आपकी पार्टी का एटीएम यहां है.’

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि क्या कर्नाटक आपकी पार्टी का एटीएम नहीं है? आपको जरूर इसे पता होना चाहिए. आप सच क्यों छुपाते हैं. समझ लें कि मांड्या के लोगों के सामने आपकी बहादुरी काम नहीं आएगी.


यह भी पढ़ें: ‘छेड़ देंगे आंदोलन’, आरक्षण बिल पर साइन न करने पर भूपेश बघेल ने राज्यपाल और BJP पर बोला हमला


 

share & View comments