नई दिल्ली: हरियाणा में सरकार गठन को लेकर चल रही कवायद पर शनिवार दोपहर विराम लग गया. मनोहर लाल खट्टर दूसरी बारी राज्य के सीएम बनेंगे. वहीं जेजेपी पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री होंगे. रविवार दोपहर को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भाजपा जेजेपी के 10 और 7 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बना रही है. रविवार को राजभवन में 2.15 पर शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ होगी. जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा.
ML Khattar: We have stake claim to form govt in Haryana. Governor has accepted our proposal & invited us. I have tendered my resignation which has been accepted. Tomorrow at 2:15 PM oath taking ceremony will be held at Raj Bhavan. Dushyant Chautala will take oath as Deputy CM. pic.twitter.com/gukF9WWFbk
— ANI (@ANI) October 26, 2019
शनिवार सुबह नई दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे खट्टर पहले राजभवन पहुंचे. फिर पार्टी के विधायक दल की बैठक में शामिल हुए. यहां सभी भाजपा के विधायकों ने उन्हें विधायक दल का नेता चुना.
BJP legislative party meeting begins at UT Guest house in Chandigarh. Union Minister Ravi Shankar Prasad, CM Manohar Lal Khattar present. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/FI8r2nxciq
— ANI (@ANI) October 26, 2019
विधायक अनिल विज और कंवरपाल गुर्जर ने बैठक में मनोहर लाल खट्टर का विधायक दल के नेता के लिए प्रस्ताव रखा. केंद्रीय पर्यवक्षक के तौर पर बैठक में पहुंचे रविशंकर प्रसाद ने मौजूद विधायकों ने पूछा कि क्या विधायक दल के नेता के लिए कोई अन्य नेता का प्रस्ताव भी है, तो सभी ने एक स्वर में विधायक दल के नेता के लिए मनोहर लाल खट्टर का समर्थन किया. खट्टर को नेता चुने जाने के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई भी दी.
Union Minister Ravi Shankar Prasad: We will go to meet the Governor, and request him to invite us to form the government. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/lvy8vgQGM5
— ANI (@ANI) October 26, 2019
बैठक के बाद प्रेस से चर्चा में पार्टी विधायक अनिल विज ने कहा कि भाजपा हरियाणा में विधायक गोपाल कांडा का समर्थन नहीं ले रही है.
Manohar Lal Khattar likely to take oath as Chief Minister of Haryana for a second term tomorrow. pic.twitter.com/t0P72QIb1b
— ANI (@ANI) October 26, 2019
गौरतलब है कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार रात को प्रेस वार्ता में कहा थ कि सीएम भाजपा का होगा वहीं उपमुख्यमंत्री का पद जेजेपी को दिया जाएगा.
90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में भाजपा ने 40, जेजेपी ने 10, कांग्रेस ने 31 और अन्य पार्टी ने दो सीटे जीती है. 7 निर्दलीय विधायक भी चुने गए है.