scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिदिवाली के दिन शपथ लेंगे खट्टर, दुष्यंत चौटाला बनेंगे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री

दिवाली के दिन शपथ लेंगे खट्टर, दुष्यंत चौटाला बनेंगे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री

रविवार को शपथ ग्रहण के बाद जल्द ही मंत्रिमंडल के गठन को लकेर कवायद शूरू होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा में सरकार गठन को लेकर चल रही कवायद पर शनिवार दोपहर विराम लग गया. मनोहर लाल खट्टर दूसरी बारी राज्य के सीएम बनेंगे. वहीं जेजेपी पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री होंगे. रविवार दोपहर को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भाजपा जेजेपी के 10 और 7 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बना रही है. रविवार को राजभवन में 2.15 पर शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ होगी. जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा.

शनिवार सुबह नई दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे खट्टर पहले राजभवन पहुंचे. फिर पार्टी के विधायक दल की बैठक में शामिल हुए. यहां सभी भाजपा के विधायकों ने उन्हें विधायक दल का नेता चुना.

विधायक अनिल विज और कंवरपाल गुर्जर ने बैठक में मनोहर लाल खट्टर का विधायक दल के नेता के लिए प्रस्ताव रखा. केंद्रीय पर्यवक्षक के तौर पर बैठक में पहुंचे रविशंकर प्रसाद ने मौजूद विधायकों ने पूछा कि क्या विधायक दल के नेता के लिए कोई अन्य नेता का प्रस्ताव भी है, तो सभी ने एक स्वर में विधायक दल के नेता के लिए मनोहर लाल खट्टर का समर्थन किया. खट्टर को नेता चुने जाने के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई भी दी.

बैठक के बाद प्रेस से चर्चा में पार्टी विधायक अनिल विज ने कहा कि भाजपा हरियाणा में विधायक गोपाल कांडा का समर्थन नहीं ले रही है.

गौरतलब है कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार रात को प्रेस वार्ता में कहा थ कि सीएम भाजपा का होगा व​हीं उपमुख्यमंत्री का पद जेजेपी को दिया जाएगा.

90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में भाजपा ने 40, जेजेपी ने 10, कांग्रेस ने 31 और अन्य पार्टी ने दो सीटे जीती है. 7 निर्दलीय विधायक भी चुने गए है.

share & View comments