scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिDLF-वाड्रा मामले में ट्वीट करने पर, हरियाणा के IAS अधिकारी ने सहकर्मी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

DLF-वाड्रा मामले में ट्वीट करने पर, हरियाणा के IAS अधिकारी ने सहकर्मी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

वाड्रा-डीएलएफ ज़मीन के सौदे मामले में अशोक खेमका द्वारा सरकार की मंशा पर सवाल उठाए जाने के बाद संजीव वर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि यह पोस्ट चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है जिससे शत्रुता को बढ़ावा मिलेगा.

Text Size:

गुरुग्राम: हरियाणा के वरिष्ठ अखिल भारतीय सेवा (आईएएस) अधिकारी अशोक खेमका द्वारा वाड्रा-डीएलएफ भूमि सौदे में “धीमी गति से जांच” किए जाने पर सवाल उठाए जाने और इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के वादे का उल्लेख करने के तीन सप्ताह बाद, एक अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव वर्मा ने हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद को पत्र लिखकर खेमका के खिलाफ अनुशासनात्मक और आपराधिक कार्रवाई की मांग की है.

हरियाणा सिविल सेवा से पदोन्नत 2004 बैच के आईएएस अधिकारी वर्मा राज्य के रोहतक डिवीजन के आयुक्त और हरियाणा महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक हैं, जबकि 1991 बैच के आईएएस अधिकारी खेमका राज्य के मुद्रण और लेखन सामग्री विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं.

6 अप्रैल को एक्स पर एक पोस्ट में खेमका ने कथित रूप से भ्रष्ट भूमि सौदे का मुद्दा उठाया, जिसका पर्दाफाश उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार के दौरान किया था.

खेमका ने 2012 में हरियाणा के भूमि समेकन और होल्डिंग्स विभाग के महानिदेशक के रूप में, स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी — पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी — और गुरुग्राम के मानेसर-शिकोहपुर में रियल्टी प्रमुख डीएलएफ के बीच 3.5 एकड़ भूमि सौदे के म्यूटेशन को रद्द कर दिया था.

खेमका ने सोशल मीडिया पर पूछा, “वाड्रा-डीएलएफ सौदे की जांच धीमी गति से क्यों चल रही है? 10 साल बीत गए और और कितना इंतज़ार करना होगा? ढींगरा आयोग की रिपोर्ट भी ठंडे बस्ते में है. पापी मौज कर रहे हैं. शासक की मंशा कमजोर क्यों है? 2014 में प्रधानमंत्री द्वारा देश से किया गया वादा याद रखा जाना चाहिए.”

भाजपा ने भूमि सौदों में अनियमितताओं का आरोप लगाया था और 2014 के लोकसभा चुनावों के साथ-साथ हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी वाड्रा-डीएलएफ सौदे को एक प्रमुख मुद्दा बनाया था. हालांकि, वाड्रा के साथ-साथ तत्कालीन सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आरोपों से इनकार किया था.

2014 में मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री रहते हुए भाजपा द्वारा हरियाणा में सरकार बनाने के बाद, राज्य ने न्यायमूर्ति एस.एन. ढींगरा (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में एक जांच आयोग का गठन किया, जिन्हें 2015 में सौदे की जांच करने के लिए कहा गया था.

जनवरी 2019 में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने प्रक्रियात्मक अनियमितताओं का हवाला देते हुए ढींगरा आयोग की रिपोर्ट को रद्द कर दिया और सरकार को इसे सार्वजनिक करने से रोक दिया.

फिर पिछले साल अप्रैल में हरियाणा पुलिस ने हाई कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया जिसमें कहा गया कि राजस्व अधिकारियों ने स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी द्वारा डीएलएफ को भूमि के हस्तांतरण में “नियमों/विनियमों का कोई उल्लंघन नहीं” पाया था.

2022 में खेमका के साथ ट्वीट, शिकायतों और एफआईआर के विवाद में उलझे वर्मा ने शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर “आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, मतदाताओं को भड़काने और नफरत की भावनाओं को बढ़ावा देने” के लिए खेमका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. दिप्रिंट के पास पत्र की एक प्रति मौजूद है.

‘एक्स पर मिस्टर अशोक खेमका द्वारा सरकार की आलोचना’ विषय वाले पत्र में सरकारी कर्मचारी वर्मा, खेमका सरकार की आलोचना कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री पर निशाना साधकर खेमका ऐसे समय में सरकार के मुखिया की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं, जब लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू है.

सोशल मीडिया पर खेमका की पोस्ट को दोहराते हुए वर्मा ने कहा कि यह पोस्ट उस वक्त की गई जब भारत के चुनाव आयोग ने पहले ही लोकसभा चुनावों की घोषणा कर दी थी और 25 मई को हरियाणा में मतदान होना था.

वर्मा के पत्र में लिखा है, “चुनावों के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर एक सरकारी कर्मचारी का ऐसा संदेश घृणास्पद, विवादास्पद और विवादास्पद है और न केवल मतदाताओं को भड़काने वाला है बल्कि दुश्मनी और नफरत की भावना को भी बढ़ावा देता है.”

उन्होंने आगे कहा कि खेमका की पोस्ट एमसीसी का उल्लंघन है जिसके लिए अधिकारी को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 125 और 127 और भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए के तहत दंडित किया जा सकता है.

धारा 125 और 127 क्रमशः भारत के नागरिकों के विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता या घृणा की भावनाओं को बढ़ावा देने का प्रयास करने और अव्यवस्थित तरीके से कार्य करने या दूसरों को दंडित कार्य करने के लिए उकसाने से संबंधित हैं. दोनों धाराओं में कारावास, या जुर्माना, या दोनों शामिल है. आईपीसी की धारा 153-ए भी विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और सद्भाव के लिए प्रतिकूल कार्य करने से संबंधित है और इसके लिए तीन साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों शामिल है.

वर्मा ने दिप्रिंट की फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, जबकि खेमका सवालों के जवाब देने के लिए उपलब्ध नहीं थे.


यह भी पढ़ें: सोलर लाइट, सड़कें, आंगनबाड़ी- HPCL से लेकर रिलायंस तक, मोदी के आदर्श गांवों को CSR के तहत मिला खूब पैसा


कैसे शुरू हुई अफसरों में विवाद?

वर्मा और खेमका के बीच विवाद हरियाणा राज्य भंडारण निगम (एचएसडब्ल्यूसी) में भर्तियों को लेकर शुरू हुआ, जहां वर्मा अप्रैल 2022 में प्रबंध निदेशक (एमडी) बने थे.

पद संभालने के कुछ दिनों बाद, वर्मा ने एक दशक से अधिक समय पहले इसके एमडी (खेमका) के कार्यकाल के दौरान एचएसडब्ल्यूसी नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं के लिए आपराधिक मामला दर्ज करने की सिफारिश की.

उन्होंने 2010 में दो प्रबंधक ग्रेड- I अधिकारियों, प्रदीप कुमार और सुरिंदर सिंह की भर्ती को लेकर खेमका और तीन एचएसडब्ल्यूसी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए पंचकुला के सेक्टर-5 थाने में एक औपचारिक शिकायत भेजी. उन्होंने दो अधिकारियों को बर्खास्त भी कर दिया.

छह दिन बाद, खेमका, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के साथ, पंचकुला के पुलिस उपायुक्त मोहित ढांडा के कार्यालय पहुंचे. बाद में तीनों ने पुलिस आयुक्त हनीफ कुरेशी से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की. बैठक से निकलने के बाद विज ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से खेमका की शिकायत पर वर्मा और रविंदर कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा था.

पंचकुला निवासी रविंदर उस मामले में शिकायतकर्ता थे, जिसके आधार पर वर्मा ने खेमका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था, जो 2009 से 2010 तक एचएसडब्ल्यूसी एमडी थे.

अपनी शिकायत में खेमका ने वर्मा और रविंदर पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया.

शिकायत में कहा गया है, “वर्मा ने बदले की भावना से और भ्रष्ट इरादे से रविंदर के साथ साजिश रचकर एचएसडब्ल्यूसी एमडी के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया और झूठी शिकायत दर्ज कराई.” हालांकि, वर्मा ने आरोपों से इनकार किया था.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: दूसरे चरण में बीजेपी के लिए बड़ी समस्या, वह काफी सीटों को गंवा सकती है


 

share & View comments