scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिहरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा- सरकार गिराने की कोशिश कर रही कांग्रेस

हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा- सरकार गिराने की कोशिश कर रही कांग्रेस

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए खट्टर ने कहा कि उन्हें ईवीएम और भारतीय सेना पर भी अविश्वास होता है.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य की विधानसभा में कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर निशाना साधा और कहा कि हम राज्य की जनता की सेवा करते हैं और सरकार गिराने के प्रयासों में कांग्रेस सफल नहीं होगी.

खट्टर ने कहा कि कांग्रेस के अविश्वास से डर नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े नेता कांग्रेस पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. बता दें कि आज ही कांग्रेस के पीसी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दिया है.

उन्होंने कहा कि अविश्वास की कार्यशैली कांग्रेस के लिए काम नहीं आएगी. खट्टर ने कहा कि कांग्रेस हर छह महीने बाद अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए.

उन्होंने कहा कि आज के अविश्वास प्रस्ताव का कोई कारण नहीं था. खट्टर ने कहा कि सरकार को गिराने के लिए ये प्रस्ताव लाया गया है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ईवीएम और भारतीय सेना पर भी अविश्वास होता है.

खट्टर ने कहा कि इस प्रस्ताव से हमें ही फायदा होगा. उन्होंने कहा कि हम राज्य को सेवा का एक माध्यम मानते हैं बल्कि कांग्रेस ने हमेशा राज को भोगा है.

हरियाणा विधानसभा में बुधवार को, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से भाजपा-जजपा सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया और इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सत्ताधारी दल ने लोगों का विश्वास खो दिया है.

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में सदस्यों की कुल संख्या 88 है, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा के 40 सदस्य, जजपा के दस और कांग्रेस के 30 सदस्य हैं.


यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों में PM मोदी, CM योगी आदित्यनाथ और मिथुन चक्रवर्ती


 

share & View comments