scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमराजनीतिहरियाणा: क्या कांग्रेस छोड़ रहे हैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा?

हरियाणा: क्या कांग्रेस छोड़ रहे हैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा?

एक कार्यक्रम में कृष्ण बेदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बारे में भविष्यवाणी की कि वो आने वाले दस दिन में कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं और किसी दूसरी पार्टी का दामन थाम सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. गौरतलब है कि अक्तूबर माह में चुनाव होने हैं. इसके लिए सत्तारूढ पार्टी भाजपा से लेकर विपक्षी पार्टियों के बीच आपसी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है. अभी हाल ही में राज्य के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी सफाई कर्मचारी महासंघ के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए गए थे. इस कार्यक्रम में कृष्ण बेदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बारे में भविष्यवाणी की कि वो आने वाले दस दिन में कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं और किसी दूसरी पार्टी का दामन थाम सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘हुड्डा जी एक स्वाभीमानी नेता हैं इसलिए वो ऐसा करेंगे क्योंकि वो अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटवाना चाह रहे थे. लेकिन अशोक तंवर को हटाया नहीं गया.’

इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जाने शुरू कर दिए हैं. कुछ लोगों की मानें तो इनेलो ज्वॉइन कर सकते हैं. दिप्रिंट ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से संपर्क करने की कोशिश की. उनके करीबियों ने बताया, ‘वो तीन दिन तक कोई भी बयान देने के लिए मौजूद नहीं होंगे. वो निजी काम से विदेश गए हुए हैं. जैसे ही वापस लौटेंगे तो मीडिया से मुखातिब होंगे.’

उनके कांग्रेस छोड़ने की बात पर साहिल खत्री ने कहा, ‘ये सब अफवाह है. कृष्ण बेदी को स्वयं हुड्डा जी को कुछ पता चलने से पहले ही इस खबर के बारे में कैसे पता है. ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. बाकी जब वो तीन दिन बाद वापस आएंगे तो इन सवालों के जवाब वो खुद दे देंगे.’

इसके अलावा कृष्ण बेदी ने जनता पार्टी पर तंज कसते हुए यह भी कहा, ‘आने वाले दिनों में दिग्विजय चौटाला भी अपने भाई दुष्यंत चौटाला का साथ छोड़ते नजर आएंगे.’

अपनी भविष्यवाणियों के सही निकलने की बात दोहराते हुए कहते हैं, मैंने साढ़े तीन साल पहले ही इनेलो में पड़ने वाली फूट की घोषणा कर दी थी.’

हरियाणा विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा हाईकमान का सारा ध्यान प्रदेश पर लगा हुआ है. गृह मंत्री अमित शाह 21 जून को होने वाले पानीपत के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, मुख्यमंत्री अपनी कार्यकर्ता बैठकों में अबकी बार 75 पार का नारा बुलंद करते नजर आ रहे हैं.

वहीं, रोहतक से भाजपा से जुड़े एक कार्यकर्ता ने हुड्डा के कांग्रेस छोड़ने की अफवाह पर दिप्रिंट को बताया, ‘गठबंधन की संभावना जरूर है. वरना हुड्डा के कांग्रेस छोड़ने की बात अफवाह ही है.’

share & View comments