scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिटिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट आदमपुर से भाजपा उम्मीदवार, देंगी कुलदीप बिश्नोई को टक्कर

टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट आदमपुर से भाजपा उम्मीदवार, देंगी कुलदीप बिश्नोई को टक्कर

सोनाली पिछले कुछ सालों से नलवा सीट से टिकट पाने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही थीं. लेकिन भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में रणबीर गंगवा को ये सीट दे दी.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने खेल और सिनेमा से जुड़े कई सेलिब्रिटीज को सदस्यता दिलाई थी. हाल ही में दंगल फेम बबीता फोगाट और ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त को टिकटें भी दी गई हैं. ऐसे में कहा जा रहा था कि भाजपा बाहरी सेलिब्रिटीज को तवज्जों देती है. लेकिन, अपनी पार्टी की नेत्री-अभिनेत्रियों की कोई कद्र नहीं करती. लेकिन, बुधवार को जारी हुई दूसरी लिस्ट में भाजपा ने महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सोनाली फोगाट को आदमपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है.

बुधवार को जारी हुई इस लिस्ट में सोनाली फोगाट के साथ 11 और लोगों के नाम हैं. लिस्ट जारी होते ही सोनाली फोगाट को लेकर सोशल मीडिया पर बातें होने लगी हैं. ये बातें उनके भाजपा का उम्मीदवार होने को लेकर नहीं बल्कि एक टिक टॉक स्टार होने को लेकर हो रही हैं.

जुलाई 2018 में टिक टॉक पर आई सोनाली के करीब 1 लाख 20 हजार फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अब तक करीब 175 वीडियो बनाए हैं. ऐसे समय में जब टिक टॉक का क्रेज वायरस की तरह फैल रहा है तो सोनाली का भाजपा का उम्मीदवार बनना अपने आप में अनोखा है. खासकर तब जब भाजपा से जुड़े कुछ संस्थान समय-समय पर टिक टॉक पर बैन लगाने की बातें करते रहते हैं.

कुलदीप बिश्नोई के किले को ढहाने का जिम्मा

सोनाली पिछले कुछ सालों से नलवा सीट से टिकट पाने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही थीं. लेकिन, भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में रणबीर गंगवा को ये सीट दे दी. दूसरी लिस्ट में भाजपा ने सोनाली को आदमपुर की जिम्मेदारी दी है. आदमपुर पिछले 51 सालों से भजनलाल परिवार का गढ़ रहा है. खुद भजनलाल इस सीट से 9 बार विधायक बने थे. पिछले कुछ सालों से उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई इस सीट से चुनाव जीत रहे हैं. कई राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस सीट के लिए कोई उम्मीदवार लड़ने को तैयार नहीं था इसलिए सोनाली को ये टिकट मिला है. सोनाली हरियाणा कला परिषद के हरियाणा जोन की निदेशक भी हैं. 2016 में खबरें आई थीं कि उनके पति संजय फोगट की उनके फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनके पति भी भाजपा से ही जुड़े हुए थे.


यह भी पढ़ें : फिल्मी सितारे- भाजपा के ज्यादातर उम्मीदवार कमल को खिला रहे हैं


हिसार के फतेहाबाद के एक किसान परिवार में पैदा हुई सोनाली की एक 10 साल की बच्ची भी है. कुछ साल पहले जी टीवी पर आए एक शो ‘अम्मा’ में उन्होंने नवाब की पत्नी का रोल भी किया था. भले ही राष्ट्रीय मीडिया में उनका नाम नया है. लेकिन, स्थानीय मीडिया वेबसाइट्स सोनाली की ‘सुंदर तस्वीरों’ की गैलरी भी समय-समय पर लगाती रहती है.

दूरदर्शन की एंकर से लेकर नेता बनने का सफर

सोनाली ने दिप्रिंट को बताया कि वो दूरदर्शन में भी एंकर के तौर पर काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो जिमी शेरगिल के साथ काम कर चुकी हैं. समंदर के बीच पर साड़ी लहराते हुए तो कभी जिम में साइकलिंग करते हुए ठग रांझा गाने पर टिक टॉक वीडियो बनाती हैं.

उन्होंने यह भी कहा, ‘आज मुझे नॉमिनेशन फॉर्म भरने जाना है. मैं खुश हूं कि मुझे पार्टी ने इस सीट की जिम्मेदारी दी है. मैं सिर्फ इन्सटा या टिक टॉक पर ही नहीं बल्कि जमीन से भी जुड़ी हुई हूं. पिछले सालों से लगातार मैं हिसार लोकसभा क्षेत्र का दौरा करती रही हूं.’

इन्सटाग्राम डायरी

सोनाली इस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं. लेकिन, इस ऐप पर उन्हें कम लोग फॉलो करते हैं. साथ ही यहां वो नरेंद्र मोदी के पोस्टर भी शेयर करती हैं. मनोहर लाल खट्टर और सुभाष बराला के साथ भी फोटो शेयर की हुई है. इन्सटा डायरी में वो आपको वो हिपहॉप डांस करती हुई भी नजर आएंगी और कभी किसी पुरानी ऐक्ट्रेस की तरह ब्लैक एंड व्हॉइट वीडियो लगाती नज़र आती हैं. एक तरफ सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स बढ़ते जा रहे हैं तो एक तरफ मीम्स की बाढ़ भी आ गई है.

share & View comments