scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावफिल्मी सितारे- भाजपा के ज्यादातर उम्मीदवार कमल को खिला रहे हैं

फिल्मी सितारे- भाजपा के ज्यादातर उम्मीदवार कमल को खिला रहे हैं

भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने फिल्मी सितारों व सेलिब्रिटीज को उतारा है. और इसमें भाजपा के बैनर तले आने वाले सारे सेलीब्रिटी कमल का फूल लेकर आगे निकल चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: इस बार के चुनावी मैदान में भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने फिल्मी सितारों व सेलिब्रिटीज को उतारा है. चुनाव प्रचार के दौरान इनकी हार-जीत के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन चुनाव ने नतीजे देखकर लग रहा है कि कुछ कयास धरे के धरे ही रह गए हैं.

1. किरण खेर

चंडीगढ़ से भाजपा की प्रत्याशी किरण खेर इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. उनके सामने कांग्रेस के चार बार सांसद रह चुके पवन बंसल से था. फिलहाल किरण खेर लीड कर रही हैं. किरण खेर की रैलियों में आई भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि वो जीत नहीं पाएंगी. फिलहाल किरण खेर को 14,654 वोट मिले हैं तो पवन बंसल को 13,140.

2. मनोज तिवारी

दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट से भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी इस सीट से 2014 के लोकसभा चुनाव में जीते थे. इस बार वो फिर इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार थे. मनोज तिवारी के लिए सपना चौधरी भी कैंपेन करने आईं. इस सीट से वो तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित को पछाड़कर लीड में चल रहे हैं. फिलहाल मनोज को 1 लाख 55 हजार के करीब वोट मिले हैं तो शीला दीक्षित को 55 हजार.

3. हेमा मालिनी

मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हेमा मालिनी इस सीट से सीटिंग सांसद भी हैं. हेमा मालिनी का चुनावी प्रचार मीडिया में छाया रहा. उनकी गेहूं काटते हुए तस्वीरें वायरल हुईं. फिलहाल इस सीट से वो लीड में चल रही हैं. कांग्रेस ने हेमा मालिनी के सामने महेश पाठक को खड़ा किया है.

4. सनी देओल 

गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बॉलीवुड एक्टर सनी देओल लीड में चल रहे हैं. यहां से कांग्रेस ने सुनील झाखड़ को उतारा था. चुनाव प्रचार के दौरान नकली हैडपंप लेकर चलने से उनकी आलोचना हुई थी. पंजाब में कांग्रेस को 8 सीटों पर बढ़त मिल रही है तो भाजपा को दो सीटों पर. वहीं, आम आदमी पार्टी के भगवतमान भी लीड में चल रहे हैं. फिलहाल सनी देओल को 1 लाख 91 हजार वोट मिले हैं तो सुनील कुमार जाखड़ को 1 लाख 44 हजार.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

4. निरहुआ

आजमगढ़ लोकसभा सीट से अखिलेश यादव के सामने खड़े भाजपा के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पीछे चल रहे हैं. इस सीट सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव लीड कर रहे हैं. फिलहाल अखिलेश यादव 2 लाख 70 हजार वोट मिले हैं तो निरहुआ को 1 लाख 40 हजार.

5. मुनमुन सेन

आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के सामने टीएमसी ने एक्ट्रेस मुनमुन सेन का उतारा है. इस सीट से भाजपा लीड कर रही है. अभी तक बाबुल सुप्रियो को 3 लाख 17 हजार वोट मिले हैं तो मुनमुन सेन को 2 लाख, 36 हजार.

6. मिमि चक्रवर्ती

जादवपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार एक्ट्रेस मिमि चक्रवर्ती लीड में चल रही हैं. भाजपा ने यहां अनुपम हाजरा को अपना उम्मीदवार बनाया है. अभी तक मिमि को 1 लाख 72 हजार वोट मिले हैं तो अनुपम हाजरा को 1 लाख 6 हजार.

7. पूनम सिन्हा

लखनऊ लोकसभा सीट से सपा कैंडिडेट पूनम सिन्हा को भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह से हार का सामना करना पड़ा. राजनाथ तो कुल 4 लाख 82 हजार वोट मिले तो पूनम सिन्हा को 2 लाख 16 हजार वोट मिले. कांग्रेस के प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णन को 1 लाख 29 हजार वोट मिले. अभी तक राजनाथ सिंह को 4 लाख 87 हजार वोट मिले हैं तो पूनम सिन्हा को 2 लाख 22 हजार.

8. शत्रुघ्न सिन्हा

पटनासाहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा हार गए हैं. उनके सामने भाजपा ने रविशंकर प्रसाद उतारा है. इस सीट से भाजपा की जीत दर्ज हुई है. बता दें कि 2014 में शत्रुघ्न सिन्हा इस सीट से भाजपा के लिए चुनाव लड़े थे.

9. रवि किशन

गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट से चुनावी मैदान में उतरे रविकिशन भी आगे चल रहे हैं. गोरखपुर भाजपा नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र भी है. जहां कांग्रेस ने इस सीट से मधुसूदन त्रिपाठी को उतारा है तो सपा ने रामभुआल निशाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. फिलहाल तक रवि किशन को 5 लाख 78 हजार वोट मिले हैं तो रामभुआल को 3 लाख 33 हजार.

10. उर्मिला मातोंडकर

नॉर्थ मुंबई लोकसभा सीट की उम्मीदवार बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की चुनावी रैलियों को मिली प्रतिक्रिया को देखकर उर्मिला की जीत का अंदाजा लगाया जा रहा था. महाराष्ट्र में राज ठाकरे की रैलियां भी काफी चर्चित रही. लेकिन इस सबके बावजूद भाजपा के गोपाल शेट्टी लीड में चल रहे हैं. उर्मिला मातोंडकर हार रही हैं.

share & View comments