scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिदो जून को बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक पटेल, कांग्रेस पर ऐसे साधा निशाना

दो जून को बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक पटेल, कांग्रेस पर ऐसे साधा निशाना

पटेल ने एएनआई को बताया कि वह 2 जून को बीजेपी में शामिल होंगे.पटेल ने कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी नेताओं द्वारा 'हिंदुओं और भगवान राम' के खिलाफ अपमानजनक और घृणित टिप्पणी के लिए पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा था.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, जिन्होंने हाल ही में मंगलवार को कांग्रेस छोड़ दी थी, उन्होंने पुष्टि की कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे.

पटेल ने एएनआई को बताया कि वह 2 जून को बीजेपी में शामिल होंगे.पटेल ने कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी नेताओं द्वारा ‘हिंदुओं और भगवान राम’ के खिलाफ अपमानजनक और घृणित टिप्पणी के लिए पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा था.

पटेल ने गुजरात कांग्रेस के एक पूर्व अध्यक्ष की खिंचाई की, जिन्होंने कथित तौर पर कहा था कि कुत्तों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही ईंटों पर पेशाब किया था.

मैंने पहले भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए काम करती है, हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है. आज, एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता ने एक बयान दिया कि कुत्ते ईंटों पर पेशाब करते हैं राम मंदिर

कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल की मौजूदगी में दो जून को भाजपा में शामिल होंगे. राज्य में पार्टी के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चा में आए पटेल के हाल में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद, ऐसी अटकलें थीं कि वह राज्य में सत्तारूढ़ दल भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की कड़ी आलोचना करते हुए फैसले करने की भाजपा की क्षमता और कार्यशैली की तारीफ की थी.

भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता यागनेश दवे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘हार्दिक पटेल के दो जून को प्रदेश अध्यक्ष सी. आर. पाटिल की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने की खबर पुख्ता है.’

पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे.

उन्होंने कांग्रेस छोड़ने से पहले पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में दावा किया था कि पार्टी ने देश में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर केवल ‘एक अवरोधक की भूमिका निभाई’ है और वह ‘हर चीज का केवल विरोध करने तक ही सिमट गई’ है.


यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तीसरी सूची जारी, नकवी, जावड़ेकर सहित कई नाम गायब


 

share & View comments