scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिGujarat ElectionResults: BJP की बढ़त जारी कांग्रेस, आप को सिंगल डिजिट में चल रही है पीछे

Gujarat ElectionResults: BJP की बढ़त जारी कांग्रेस, आप को सिंगल डिजिट में चल रही है पीछे

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सभी 182 सीट और आम आदमी पार्टी ने 181 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, कांग्रेस ने 179 और उसके सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दो सीट पर चुनाव लड़ा.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा में शुरुआती रुझानों में भाजपा 145 सीटों पर आगे चल रही है यानी बहुमत से कहीं आगे निकल गई है. जबकि कांग्रेस 24 सीटों पर और AAP 9 सीटों पर आगे चल रही है.  बता दें कि गुजरात में कुल 182 सीटे हैं. गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीट पर और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के लिए चु 93 सीट पर चुनाव हुआ था.

बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, ने कहा ‘हमें और जनता को भरोसा है कि बीजेपी जीतेगी. बीजेपी ने जिस तरह से गुजरात में सुशासन कायम किया और लोगों को सुरक्षा दिया है तो निश्चित रूप से चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी.

हार्दिक ने आगे कहा ‘काम के आधार पर सरकार बन रही है. पिछले 20 वर्षों में यहां कोई दंगा या आतंकवादी हमला नहीं हुआ. लोग जानते हैं कि बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी.’

‘वोटर्स ‘कमल’ दबाते हैं क्योंकि बीजेपी के तहत उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा. इसने सुशासन किया और इस भरोसे को मजबूत किया.’

मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए आयोग ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. मतगणना प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया जाएगा.

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सभी 182 सीट और आम आदमी पार्टी ने 181 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, कांग्रेस ने 179 और उसके सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दो सीट पर चुनाव लड़ा.

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कुल 1,621 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.


यह भी पढ़े: Gujarat & Himachal Pradesh Results Live: शुरुआती रुझानों के अनुसार गुजरात में BJP को बहुमत और HP में कांग्रेस दे रही टक्कर


share & View comments