scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमराजनीतिBJP के सबसे अमीर प्रत्याशी के पास नहीं है कोई गाड़ी, कांग्रेस प्रत्याशी के पास हैं 17 लग्जरी गाड़ियां

BJP के सबसे अमीर प्रत्याशी के पास नहीं है कोई गाड़ी, कांग्रेस प्रत्याशी के पास हैं 17 लग्जरी गाड़ियां

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. पहले चरण में भाजपा ने 89 प्रतिशत और कांग्रेस ने 73 प्रतिशत करोड़पतियों को मैदान में उतारा है.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. आज विधानसभा के 89 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं. पहले चरण में सबसे अधिक करोड़पति प्रत्याशी मैदान में है. इस चुनाव में 788 में से 211 प्रत्याशी करोड़पति हैं. 125 प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनके पास 50 लाख से 2 करोड़ रुपये तक की संपत्ति है. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सबसे अधिक करोड़पतियों को मैदान में उतारा है. भारतीय जनता पार्टी ने लगभग 89 प्रतिशत करोड़पतियों को टिकट दिया है. भाजपा के बाद कांग्रेस के 73 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. पहली बार विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही आम आदमी पार्टी ने भी 38 प्रतिशत करोड़पतियों को टिकट दिया है.

रमेशभाई वीरजीभाई तिलाला इस चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी

राजकोट दक्षिण से अपना भाग्य आजमा रहे भाजपा उम्मीदवार रमेशभाई वीरजीभाई तिलाला पहले चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. रमेशभाई वीरजीभाई तिलाला के पास कुल 175 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. 7 वीं तक की पढ़ाई कर चुके रमेशभाई वीरजीभाई तिलाला के पास 153 करोड़ रुपये की जमीन, बंगला और व्यावसायिक भूमि है. सबसे बड़ी बात यह है कि चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनके पास कोई गाड़ी नहीं है.

रमेशभाई वीरजीभाई तिलाला के बाद राजकोट पूर्व से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे इंद्रनील राजगुरू इस चरण के दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. इंद्रनील राजगुरू के पास कुल 162 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है. गाड़ियों के शौकीन इंद्रनील राजगुरु के पास कुल 17 महंगी लग्जरी गाड़ियां हैं. इंद्रनील राजगुरु ने कक्षा 12 तक की पढ़ाई पूरी की है.

भाजपा के ही टिकट पर मानवदार से चुनाव लड़ रहे जवाहरभाई पत्थलजीभाई चावड़ा इस चरण के तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. जवाहरभाई पत्थलजीभाई चावड़ा 130 करोड़ से अधिक रुपये के चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास 1.17 करोड़ रुपये की ज्वेलरी है.

द्वारका से भाजपा उम्मीदवार पबुभ विरंभ मानेक इस चरण के चौथे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. मानेक के पास कुल 115 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. तीसरी कक्षा पास पबुभ विरंभ मानेक के पास 86 करोड़ रुपये की जमीन और बंगले हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कच्छ के रापर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भचुभाई धर्मशी गुजरात के पांचवें सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके पास 97 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर भाजपा प्रत्याशी रिवाबा जडेजा पहले चरण में अपना किस्मत आजमा रही छठी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. रिवाबा के पास कुल 97 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. इसके अलावा द्वारका सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुलुभाई रणमलभाई कंदोरिया सांतवें, अमरेली की लाठी सीट से भाजपा प्रत्याशी जनकभाई तलविया आंठवे, सूरत उत्तर से भाजपा उम्मीदवार कांतिभाई हिम्मतभाई बलार नवें और भावनगर ग्रामीण से भाजपा के प्रत्याशी पुरुषोत्तमभाई सोलंकी दसवें सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

जयंती पटेल सबसे अमीर उम्मीदवार

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में जयंती पटेल सबसे रईस उम्मीदवार हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक मानसा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अपना भाग्य आजमा रहें जयंती पटेल के पास 661 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है. रियल स्टेट कारोबार से जुड़े जयंती पटेल 147 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है जबकि 514 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक पटेल के पास 92 लाख से अधिक की ज्वेलरी है.


यह भी पढ़ें: गुजराती वोटर राज्य में बीजेपी का विकल्प तो चाहते हैं, मगर मोदी का नहीं


 

share & View comments