scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिहार्दिक पटेल ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- पार्टी ने मेरा सिर्फ तिरस्कार किया

हार्दिक पटेल ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- पार्टी ने मेरा सिर्फ तिरस्कार किया

हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पार्टी का नेतृत्व जनता के समक्ष एक बेसिक रोडमैप तक प्रस्तुत नहीं कर पाया.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया.

बीते हफ्ते उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में भी हार्दिक पटेल मौजूद नहीं थे.

बीते एक महीने से ये स्पष्ट था कि पाटीदार नेता और कांग्रेस पार्टी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. उन्होंने ट्विटर बायो में भी बदलाव किया था.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा, ‘आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी. मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा.’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘राजनीति में सक्रिय हर व्यक्ति का धर्म होता है कि जनता के लिए कार्य करता रहे लेकिन अफसोस की बात है कि कांग्रेस पार्टी गुजरात की जनता के लिए कुछ अच्छा करना ही नहीं चाहती. इसीलिए जब मैं गुजरात के लिए कुछ करना चाहता था तो पार्टी ने सिर्फ मेरा तिरस्कार ही किया.’

पटेल ने कहा, ‘मैंने सोचा नहीं था कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व हमारे प्रदेश, हमारे समाज और विशेष तौर पर युवाओं के लिए इस प्रकार का द्वेष अपने मन में रखता है.’

पटेल ने कहा, ‘युवाओं के बीच मैं जब भी गया तो सभी ने एक ही बात कही कि आप ऐसी पार्टी में क्यों हो, जो हर प्रकार से गुजरातियों का सिर्फ अपमान ही करती है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने युवाओं का भी भरोसा तोड़ा है जिसके कारण आज कोई भी युवा कांग्रेस के साथ दिखना भी नहीं चाहता.’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में किसी भी मुद्दे के प्रति गंभीरता की कमी एक बड़ा मुद्दा है.


यह भी पढ़ें: राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पेरारिवलन को रिहा करने का SC ने दिया आदेश


‘हर राज्य में जनता ने कांग्रेस को रिजेक्ट किया’

हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पार्टी का नेतृत्व जनता के समक्ष एक बेसिक रोडमैप तक प्रस्तुत नहीं कर पाया, इसलिए देश के हर राज्य में जनता ने कांग्रेस को रिजेक्ट किया.

उन्होंने कांग्रेस पर गुजरात विरोधी सोच होने का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति कर रही है और खुद को एक विकल्प के तौर पर पेश करने में विफल रही है.

कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए पटेल ने कहा, ‘मैं जब भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिला तो लगा कि नेतृत्व का ध्यान गुजरात के लोगों और पार्टी की समस्याओं को सुनने से ज्यादा अपने मोबाइल और बाकी चीज़ों पर रहा.’

उन्होंने कहा, ‘दुख होता है जब हम जैसे कार्यकर्ता अपनी गाड़ी से अपने खर्च पर दिन में 500-600 किलोमीटर तक की यात्रा करते हैं. जनता के बीच जाते हैं और फिर देखते हैं कि गुजरात के बड़े नेता तो जनता के मुद्दों से दूर सिर्फ इस बात पर ध्यान देते हैं कि दिल्ली से आए हुए नेता को उनका चिकन सैंडविच समय पर मिला या नहीं.’

बता दें कि 2015 में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग के बीच वो लोकप्रिय हुए थे.

बीते हफ्ते दिप्रिंट को दिए एक इंटरव्यू में पटेल ने कहा था, ‘मुझ पर 32 मामले चल रहे हैं. मुझे कांग्रेस से कुछ नहीं चाहिए. मुझे इसकी परवाह नहीं है. मुझे जनता का समर्थन हासिल है जो कि अहम है. लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस में मुझे हर कोई समर्थन नहीं देता है. लेकिन उनके प्रति मेरे मन में कुछ भी नहीं है.’


यह भी पढ़ें: गुना में शिकारियों के हाथों 3 पुलिस वालों की मौत के बाद MP के ‘असहाय’ वनरक्षकों की मांग- मिले बंदूक चलाने का हक


 

share & View comments