अहमदाबाद, गुजरात: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद में 16 विधानसभा क्षेत्रों में तीन घंटे का मेगा रोड शो किया. इसमें ठक्करबापा नगर, बापूनगर, निकोल, अमराईवाड़ी, मणिनगर, दानिलिमदा, जमालपुर-खड़िया, एलिसब्रिज, वेजलपुर, घाटलोदिया, नारनपुरा और साबरमती निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की झलक पाने के लिए रोड के दोनों और स्थानीय लोग खड़े हुए और उनके द्वारा काफिले पर फूल बरसाया गया और उनके नाम का नारा लगाया गया. प्रधानमंत्री समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते नजर आए. कल पहले चरण के मतदान के कारण दो दिनों के अंतराल के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला चुनावी दौरा था.
50 किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए रोड शो नरोदा गाम से शुरू होकर गांधीनगर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में खत्म हुआ. रास्ते में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सरदार वल्लभभाई पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित प्रमुख हस्तियों के स्मारकों पर पीएम मोदी कम से कम 35 जगहों पर रुके.
दिप्रिंट के राष्ट्रीय फोटो संपादक प्रवीण जैन आपके लिए एक भारतीय राजनेता द्वारा ‘अब तक का सबसे लंबा रोड शो’ कहे जाने वाले की एक्सक्लूसिव तस्वीरें लेकर आए हैं.