scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशगुजरात चुनाव - PM मोदी अपने गृह राज्य में पर क्यों कांग्रेस प्रमुख खड़गे को देखनी पड़ रही है घड़ी

गुजरात चुनाव – PM मोदी अपने गृह राज्य में पर क्यों कांग्रेस प्रमुख खड़गे को देखनी पड़ रही है घड़ी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को चुनावी राज्य गुजरात के बापूनगर और देदियापाड़ा में जनसभाओं को संबोधित किया, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने नेतरंग, खेड़ा और सूरत में भाजपा समर्थकों को संबोधित किया.

Text Size:

खेड़ा, अहमदाबाद (गुजरात): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को चुनावी राज्य गुजरात के बापूनगर और देदियापाड़ा में जनसभाओं को संबोधित किया, जबकि पीएम मोदी ने नेतरंग, खेड़ा और सूरत में भाजपा समर्थकों को संबोधित किया.

जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं, वहीं पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी राज्य गुजरात में प्रचार कर रहे हैं. खड़गे ने रविवार को राज्य में बापूनगर और देदियापाड़ा तालुका में दो रैलियों को संबोधित किया.

खड़गे ने चुनाव में मोदी कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए सत्ताधारी पार्टी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि कैसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा इस चुनाव को हारने से ‘डर’ रही है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं.’

उन्होंने भाजपा द्वारा कांग्रेस की सरकारों को गिराने की भी बात कही.

खड़गे ने बापूनगर में कहा, ‘लोगों ने मणिपुर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गोवा में कांग्रेस सरकार को चुना. जब कांग्रेस को जनता का समर्थन था तो मोदी जी ने विधायकों की मदद से सरकारों को क्यों गिराया?’

इस बीच, पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात के नेतरंग, खेड़ा और सूरत में तीन जनसभाओं को संबोधित किया. खेड़ा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सत्ता में रहने के दौरान आतंकियों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘हम आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते थे. लेकिन कोई यह नहीं भूल सकता कि केंद्र की कांग्रेस सरकार उन आतंकवादियों को रिहा करने की दिशा में काम करती थी.’

पिछले महीने खेड़ा में एक गरबा कार्यक्रम में पत्थर फेंके गए थे. बाद में, पुलिस ने कथित तौर पर गांव के मुख्य चौक पर कुछ मुस्लिम युवकों को सरेआम पीटा था.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य में बढ़ते आतंकवाद के बारे में कांग्रेस को चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने बदले में उन पर हमला किया. जिसके परिणामस्वरूप निष्क्रियता हुई, जिसके कारण आतंकवादी बड़े शहरों में निडर और सक्रिय हो गए.

दिप्रिंट के नेशनल फोटो एडिटर, जो गुजरात में चुनावों को कवर कर रहे हैं, आपके लिए दोनों सार्वजनिक सभाओं की तस्वीरें लेकर आए हैं.

Rajasthan CM Ashok Gehlot and Congress party president Mallikarjun Kharge discuss during the public gathering | Photo: Praveen Jain | ThePrint
जनसभा के दौरान बातचीत करते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
राजस्थान में तनाव के बीच आगामी चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने अहमदाबाद पहुंचे अशोक गहलोत | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Both the leaders join hands during the rally | Photo:Praveen Jain | ThePrint
रैली के दौरान हाथ जोड़े दोनों नेता | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Congress veteran leaders share a laughter during the rally | Photo: Praveen Jain | ThePrint
रैली के दौरान ठहाके लगाते कांग्रेस के दिग्गज नेता | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Congress leaders have been campaigning at various cities of Gujarat | Photo: Praveen Jain | ThePrint
कांग्रेस नेता गुजरात के विभिन्न शहरों में प्रचार कर रहे हैं | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Congress president Mallikarjun Kharge before his speech | Photo: Praveen Jain | ThePrint
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने भाषण से पहले | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Gehlot at the rally | Photo: Praveen Jain | ThePrint
रैली के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
A lotus placard (BJP party symbol) at the rally | Photo: Praveen Jain | ThePrint
रैली में कमल का तख्ती (भाजपा का चुनाव चिन्ह) | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
PM Modi and other BJP leaders campaining in Gujarat elections | Photo: Praveen Jain | ThePrint
गुजरात चुनाव के पार्टी के लिए प्रचार करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
PM Modi attacked Congress party in his speech | Photo: Praveen Jain | ThePrint
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पार्टी पर किया हमला | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
PM Modi said that the BJP has worked on erasing terrorism in Gujarat | Photo: Praveen Jain | ThePrint
पीएम मोदी का कहना है कि भाजपा सरकार ने गुजरात में आतंकवाद के खात्मे के लिए काम किया है फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
PM Modi with other party leaders | Photo: Praveen Jain | ThePrint
पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पीएम मोदी | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
PM Narendra Modi addresses the crowd in Kheda | Photo: Praveen Jain | ThePrint
प्रधानमंत्री मोदी ने खेड़ा में जनसभा को किया संबोधित | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
BJP supporters show victory sign | Photo: Praveen Jain | ThePrint
बीजेपी समर्थकों ने दिखाया विक्ट्री साइन | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
A BJP supporter during Modi's speech | Photo: Praveen Jain |ThePrint
प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान उत्साहित एक भाजपा समर्थक | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Locals in Kheda, climb on buildings to see PM Modi | Photo: Praveen Jain | ThePrint
खेड़ा में प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए दीवार पर चढ़े स्थानीय लोग | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
BJP supporters during the rally in Kheda | Photo: Praveen Jain | ThePrint
खेड़ा में रैली के दौरान भाजपा समर्थक | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
share & View comments