scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति'डबल इंजन की सरकार का एक इंजन फेल है', गहलोत का BJP पर निशाना, बोले- हमारी सिंगल इंजन ज्यादा बेहतर

‘डबल इंजन की सरकार का एक इंजन फेल है’, गहलोत का BJP पर निशाना, बोले- हमारी सिंगल इंजन ज्यादा बेहतर

लोगों से ‘डबल इंजन’ सरकार की ज्यादा परवाह न करने का आग्रह करते हुए गहलोत ने कहा, सिंगल इंजन वाली हमारी सरकार जो है, वह ज्यादा सुरक्षित है.

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेताओं के ‘डबल इंजन की सरकार’ के नारे पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि सिंगल इंजन वाली उनकी सरकार लोगों के लिए ज्यादा काम कर रही है और वह ज्यादा सुरक्षित है.

गहलोत ने अपने सरकारी निवास पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों से संवाद के दौरान कहा, ‘‘असली इंजन तो यह (राजस्‍थान सरकार) है… हमारे यहां सिंगल इंजन की सरकार होते हुए भी हम वे काम कर रहे हैं जो देश में डबल इंजन की सरकारें नहीं कर पा रही हैं. वह काम राजस्थान में हो रहा है.’’

गहलोत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा डबल इंजन (केंद्र व राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार बनाने) के नारे की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘ये लोग कई बार कहते हैं कि हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार है. उनका एक इंजन तो जगह-जगह फेल हो रहा है.’’

गहलोत ने कहा, ‘‘राजस्थान में हम लोग इतनी योजनाएं लाए हैं, इतना विकास किया है जो नजर आ रहा है. इतना काम हिंदुस्तान के किस राज्य में हो रहा है?’’

लोगों से ‘डबल इंजन’ सरकार की ज्यादा परवाह न करने का आग्रह करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘सिंगल इंजन वाली हमारी सरकार जो है, वह ज्यादा सुरक्षित है. आप निश्चित रहो, ये मैं कहना चाहता हूं.’’

इस अवसर पर गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 50 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में मई-जून माह की पेंशन के रूप में 1000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्थानांतरित की.

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन देने का कानून बनाएगी. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत परिवारों की महिला मुखिया को तीन साल की इंटरनेट पहुंच के साथ स्मार्ट फोन इसी महीने मिलने लगेगा. इसके तहत पहले 40 लाख लाभार्थी महिलाओं को फोन मिलेगा.


यह भी पढ़ें: ‘PM मोदी चुप क्यों हैं?’, WFI अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत


 

share & View comments