scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेश'PM मोदी चुप क्यों हैं?', WFI अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत

‘PM मोदी चुप क्यों हैं?’, WFI अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के अनुसार भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के मामले में मुकदमा चलाया जा सकता है और उन्हें सजा भी दी जा सकती है.

Text Size:

नई दिल्ली: यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट सामने आने के बाद कांग्रेस की राष्‍ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को कहा, महिला पहलवानों ने जनवरी 2023 में गठित कमेटी के सामने भी बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे लेकिन कमेटी ने आरोपों को अनदेखा कर दिया.

श्रीनेत मे आगे कहा, “कमेटी ने खेल मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में भी बृजभूषण के खिलाफ लगे आरोपों पर चुप्पी साध ली. आखिर में जब पहलवानों को अपमानित किया गया तो वह अपने मेडल गंगा में बहाने चले गए, लेकिन तब भी सरकार ने कोई अपील नहीं की.”

बता दें कि अभी तक की जांच के आधार पर और दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के अनुसार भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के मामले में मुकदमा चलाया जा सकता है और उन्हें सजा भी दी जा सकती है.

कांग्रेस की राष्‍ट्रीय प्रवक्ता ने मामले में बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, महिला खिलाड़ियों के खिलाफ यौन शोषण के मामले पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं?

उन्होंने आगे सवाल किया, “मोदी जी, सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पार्टी से कब निकालेंगे? बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी कब होगी? मोदी सरकार, बृजभूषण सिंह को संरक्षण देना कब बंद करेगी?”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

श्रीनेत ने कहा, दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न, पीछा करने और डराने-धमकाने के आरोप लगाए हैं.

उन्होंने कहा, “पुलिस ने कोर्ट से बृजभूषण सिंह के खिलाफ मुकदमा चलाने और दंडित करने की कार्रवाई करने की बात की है.”

मामले में बीजेपी से सवाल करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, क्या बृजभूषण सिंह पर दिल्ली पुलिस की चार्जशीट आने के बाद भी सरकार अपनी चुप्पी नहीं तोड़ेगी? क्या PM मोदी अब भी कुछ नहीं बोलेंगे?

उन्होंने कहा, “अगर इस सरकार में जरा भी नैतिकता होती तो संरक्षण बेटियों को मिलता ना कि आरोपी को.”

बता दें कि नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों का उत्पीड़न करने के आरोप को लेकर पहलवान लगातार बृज भूषण की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है.


यह भी पढ़ें: पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने बृजभूषण शरण सिंह को 18 जुलाई को तलब किया


share & View comments