scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमराजनीतिगोवा के CM प्रमोद सावंत सहित BJP ज्वाइन करने वाले MLA पहुंचे दिल्ली, PM मोदी से आज करेंगे मुलाकात

गोवा के CM प्रमोद सावंत सहित BJP ज्वाइन करने वाले MLA पहुंचे दिल्ली, PM मोदी से आज करेंगे मुलाकात

पूर्व कांग्रेस विधायक माइकल लोबो ने कहा, 'हमने पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी में विलय किया है. कांग्रेस छोड़ो, भाजपा को जोड़ो.'

Text Size:

नई दिल्लीः गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए आठ नए विधायकों के साथ रविवार देर रात दिल्ली पहुंचे. सावंत भाजपा में शामिल होने वाले नए नेताओं के साथ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. सीएम सावंत ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली आए हैं.

इससे पहले 14 सितंबर को सभी आठ विधायक- दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सो सिकेरा और रुडोल्फ फर्नांडिस- विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात के बाद भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने कहा, ‘मैं एक मंदिर गया, देवी-देवताओं से पूछा कि यह (भाजपा में शामिल होना) मेरे दिमाग में है, मुझे क्या करना चाहिए… कांग्रेस के पूर्व विधायक दिगंबर कामत ने कहा, भगवान ने कहा, आप आगे बढ़िए, चिंता मत कीजिए.’

पूर्व कांग्रेस विधायक माइकल लोबो ने कहा, ‘हमने पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी में विलय किया है. कांग्रेस छोड़ो, भाजपा को जोड़ो.’

इस बीच, गोवा के सीएम सावंत ने नेताओं का स्वागत करते हुए और राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा, ‘कांग्रेस छोड़ो यात्रा अब गोवा से शुरू होगी.’ 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास पहले से ही 25 विधायक हैं, जिनमें से उसके अपने 20 विधायक हैं, जिनमें से दो महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के और तीन निर्दलीय नेता हैं.

कांग्रेस के आठ विधायकों के शामिल होने के बाद अब उसकी संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी. यह घटनाक्रम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा के बीच भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का मुकाबला करने और देश के लोगों को आर्थिक असमानताओं, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक केंद्रीकरण के खतरों से अवगत कराने के लिए आया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यात्रा में पदयात्राएं, रैलियां और जनसभाएं शामिल हैं, जिनमें सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.


यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता अपने दावे के समर्थन में दस्तावेज पेश करते हैं तो एसआईटी मामले की जांच करेगी: सावंत


 

share & View comments