scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिपंचतत्व में विलीन हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग

पंचतत्व में विलीन हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग

गोवा के मुख्यमंत्री को अंतिम विदाई दी गई. बेटे ने नम आखों से उनकी चिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का जनसैलाब उमड़ा.

Text Size:

नई दिल्लीः गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पंचतत्व में विलीन हो गये. बेटे ने वैदिक रीति-रिवाज से उनकी चिता को मुखाग्नि दी इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का जनसैलाब उमड़ा. पंचत्व में विलीन होते पर्रिकर के समर्थन में नारे लगे. उन्हें राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. सेना ने उन्हें सलामी पेश की. चार बार मुख्यमंत्री रहे सीएम का 63 की उम्र में पणजी में रविवार शाम को उनके निजी आवास पर निधन हो गया था.

इससे पहले मुख्यमंत्री को मीरामार बीच ले जाया गया. यहां पर उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई. भाजपा के बड़े नेता मौके पर मौजूद रहे. पर्रिकर के दो बेटे अभिजीत और उत्पल हैं. एक इंजीनियर हैं और दूसरे खुद का कारोबार करते हैं. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ पहुंची.


यह भी पढ़ेंः नहीं रहे गोवा के ‘स्कूटर वाले प्यारे सीएम’, मनोहर पर्रिकर का लंबी बीमारी के बाद निधन


उनका पार्थिव शरीर पणजी में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के बड़े नेता मौके पहुंचे. विपक्ष के नेताओं ने भी मौके पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जब उनका पार्थिव शरीर ले जाया जा रहा था तो सड़क भीड़ से पूरी तरह भर गई. इस दौरान काफी भावुक पल रहा. बैंड धुन पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

पर्रिकर गोवा ही नहीं पूरे देश में साफ-सुथरे और चर्चित नेता रहे. वह देश में किसी राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले आईटी ग्रेजुएट थे.

गौरतलब है कि देश के पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर लंबे समय से अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे. पिछले कुछ दिनों पहले उन्हें गोवा के मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. लेकिन उनकी स्थिति लगातार गिरती गई.


यह भी पढ़ेंः मछलियां खाने के शौकीन और सादगी की मिसाल थे मनोहर पर्रिकर


सोमवार को सुबह 11 बजे उन्हें श्रंद्धाजलि देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ग़ांधी सहित कई केंद्रीय मंत्री व अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

share & View comments