scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस में फिर विरोध? गुलाम नबी आजाद ने J&K में पार्टी प्रचार पैनल के प्रमुख का पद ठुकराया

कांग्रेस में फिर विरोध? गुलाम नबी आजाद ने J&K में पार्टी प्रचार पैनल के प्रमुख का पद ठुकराया

आजाद कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के प्रमुख सदस्य हैं. यह समूह पार्टी नेतृत्व का आलोचक रहा है और एक संगठनात्मक बदलाव की मांग करते आया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया लेकिन आजाद ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया. खबरों के मुताबिक आजाद ने एक बार फिर से पार्टी में विद्रोह के संकेत दिए हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, आजाद ने इसे अपना डिमोशन बताया है क्योंकि वो पहले से ही पार्टी के ऑल इंडिया पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी के सदस्य हैं.

यह भी कहा जा रहा है कि आजाद को इस बात से भी नाराजगी है कि उन्हें तारिक अहमद कर्रा के तहत राजनीतिक मामलों की समिति का हिस्सा बनाया गया था.

आजाद ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस प्रस्ताव को ठुकराया है.

जम्मू और कश्मीर में संगठन में सुधार के तौर पर गांधी ने आजाद के करीबी माने जाने वाले विकार रसूल वानी को अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.

आजाद कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के प्रमुख सदस्य हैं. यह समूह पार्टी नेतृत्व का आलोचक रहा है और एक संगठनात्मक बदलाव की मांग करते आया है.

आजाद को राज्यसभा से रिटायर्ड होने के बाद दोबारा उच्च सदन में नहीं भेजा गया था.

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता रमन भल्ला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. पूर्व पीडीपी नेता तारिक हामिद कर्रा को अभियान समिति के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है.

नियुक्तियों को सार्वजनिक किए जाने के कुछ घंटे बाद, सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि आजाद ने गांधी के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

हालांकि, वानी ने गुलाम अहमद मीर की जगह ली है जिन्होंने आठ साल तक इस पद पर रहने के बाद जुलाई में इस्तीफा दे दिया था.

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि सोनिया ने गुलाम अहमद मीर का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनके स्थान पर रसूल वानी को अध्यक्ष नियुक्त किया. आजाद के करीबी माने जाने वाले वानी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और बानिहाल से विधायक रह चुके हैं.

बयान में कहा गया है कि सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के लिए चुनाव अभियान समिति और राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) समेत सात समितियों का भी गठन किया. पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिये समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति, प्रचार एवं प्रकाशन समिति, अनुशासन समिति और प्रदेश चुनाव समिति का भी गठन किया है.

जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान खत्म किए जाने के बाद से ही विधानसभा अस्तित्व में नहीं है. परिसीमन का काम संपन्न हो चुका है. फिलहाल सरकार की तरफ विधानसभा चुनाव की तिथि को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: मंगलसूत्र, महिलाओं के लिए शैम्पू और त्योहारों पर मिठाइयां – यूपी में अब नया जेल मैनुअल


share & View comments