scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीति‘135 सीटें मिलीं, लेकिन खुश नहीं हूं’, DK शिवकुमार का कार्यकर्ताओं को आह्वान- असली लक्ष्य लोकसभा चुनाव

‘135 सीटें मिलीं, लेकिन खुश नहीं हूं’, DK शिवकुमार का कार्यकर्ताओं को आह्वान- असली लक्ष्य लोकसभा चुनाव

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा सीटों में इस बार कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीटें अपने नाम की थी, जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी को 66 सीटों पर धकेल दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह कर्नाटक में मिली जीत से ही खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य लोकसभा चुनाव है और उसे अच्छे से लड़ना है.

पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, ‘इस विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी को 135 सीटें मिलीं, लेकिन मैं खुश नहीं हूं. आप लोग और मेहनत करे. हमारा अगला लक्ष्य लोकसभा चुनाव है. हमें लोकसभा चुनाव अच्छे से लड़ना है और जीतना है. आप लोग अभी से मेहनत शुरू कर दीजिए.’

कल ली थी शपथ

बता दें कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार कल ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

इससे पहले शिवकुमार ने कहा था, ‘मैं पार्टी के फॉर्मूले पर राजी हूं. आगे लोकसभा चुनाव हैं और मैं जिम्मेदारियों के लिए तैयार हूं. पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए मैंने सहमति दी है.’ हालांकि डीके के भाई और सांसद डीके सुरेश ने कहा कि मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूं.

राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीटें अपने नाम की, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीटें जीतीं.

‘पद के लिए ब्लैकमेल नहीं करूंगा’

कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना थी. जब उनसे इसके बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि कि वह पार्टी के फैसले का सम्मान करेंगे और किसी भी प्रकार का ब्लैकमेल करने का सहारा नहीं लेंगे.

डीके शिवकुमार ने कहा था, ‘यदि पार्टी चाहती है तो मुझे जिम्मेदारी दे सकती है. हमारा संयुक्त सदन है और हमारे पास 135 विधायक हैं. मैं यहां किसी को विभाजित नहीं करना चाहता हूं. वे मुझे पसंद करते हैं या नहीं, ये अलग बात है, लेकिन मैं एक जिम्मेदार आदमी हूं. मैं बैकस्टैब नहीं करूंगा और मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा.’


यह भी पढ़ें: कर्नाटक की बागडोर फिर सिद्धारमैया के हाथ, डीके शिवकुमार डिप्टी CM पर माने


 

share & View comments